बस हादसा- सतना में पलटी बस,कई यात्री घायल

सतना। जिले के अमरपाटन मार्ग पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई। घटना में दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना से अमरपाटन जा रही अंकिता ट्रेवल्स की बस उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव के पास अचानक पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। जहां ग्रामीणों की मदद से यात्रियों बस से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है पुलिस घटना की जांच मैं जुटी हुई है।
Comments (0)