Damoh News: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

By
Last updated:
Follow Us

उजड़ गया परिवार,बिलख रहा मासूम और पत्नी, मृतक के पिता है पैर से दिव्यांग

जांच में लीपापोती की आशंका,परिजनों ने एसपी को लगाई गुहार

मामला जबलपुर नाका चौकी दमोह टी.व्ही.एस. एजेन्सी का, 15 दिनों बाद भी नही हो पाई जांच

अनोखी आवाज़। मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरे पति अमित विश्वकर्मा टी.व्ही.एस. एजेन्सी जबलपुर नाका दमोह में ठेकेदार माँगीलाल सुथार के ठेकेदारी में लकड़ी का कार्य पिछले 10 वर्षों से करते थे
जिसमे मेरे पति कटिंग मशीन चलाते थे एवं उनके साथ में अन्य 6 लोग भी काम करते थे 9 जून 2024 को सूचना मिली कि मेरे पति को टी.व्ही.एस. एजेन्सी में लगभग 9:30 बजे करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई है तब मैं घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद मेरे पति को ऐजेन्सी के लोग द्वारा चिकित्सालय लेकर गए,जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमित विश्वकर्मा की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा की मेरे पति के शरीर पर ,हाथ ,सीना और पीठ के नीचे करंट के निशान थे जिससे ये साफ जाहिर होता हैं की मेरे पति पर जान बुझ कर करंट लगाया गया है

Damoh News घटना से आहत पत्नी ने पुलिस से कई सवाल भी किए है

  1. जब मेरे पति को करंट लगा तब उनके साथ में काम करने वाले लोगों ने उन्हे बचाने के प्रयास क्यों नही किया,
  2. उन्हें समय रहते इलाज हेतु अस्पताल क्यों नहीं भिजवाया गया,
  3. साथ ही करंट लगने की सूचना मुझे तुरंत क्यों नहीं दी गई।
    ऐसे अनेक बिंदु है जो मेरे पति के साथ घटी घटना को हादसा नही बल्कि हत्या सिद्ध करते है वही मृतक की पत्नी ने लेख किया है कि मेरे पति कटिंग मशीन चलाते थे अगर उन्हें करंट लगता तो हाथ में लगता लेकिन उनके सीने और पीठ के नीचे करंट का लगना एक सोची समझी साजिश लग रही है।
    इतना ही नहीं घटना दिनांक को मैंने अपने पति के मोबाइल पर लगभग 10 बजे तक फोन लगाया लेकिन मेरा फोन काट दिया जाता था। आखिर ऐसा क्यों किया गया

Damoh News पहले हो चुका है विवाद,इस लिये और बढ़ रही शंका


मृतक की पत्नी ने आवेदन में पूर्व में हुए विवाद का किया जिक्र जिसमे बताया की नीरज विश्वकर्मा से मेरे पति का विवाद चलता था जिसने कई बार मेरे पति के साथ मारपीट की थी एवं ठेकेदार मांगीलाल भी मेरे पति को काम करने का पैसा समय पर नहीं देता था और पैसा देने में आनाकानी करता था जिसने मौका पाकर मेरे पति के साथ में काम करने वाले लोगो के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या करंट लगाकर हत्या कर दी जिसमे पत्नी ने आरोप लगाया की हत्या में ठेकेदार का भी पूरी तरह से मिली भगत है

Damoh News निष्पक्ष जांच में हो सकता है खुलासा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतक की माँ और पत्नी ने पूरी घटना को बताते हुए कहा की ठेकेदार पैसे वाला आदमी है जिस वजह से मामले का खुलासा निष्पक्ष नहीं हो सकता अतः मैं मांग करती हूं की ये जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाए जिससे हमे न्याय मिल सके और साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होऔर साथ ही एजेंसी में सभी जगह सी.सी.टी. व्ही. कैमरे लगे हुई है जिनकी जाँच कराई जय जिससे पूरी घटना की वास्तविकता का पता चल सके

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment