मक्के की खेती: किसानों के लिए वरदान बन कर आई मक्के की खेती, कमा सकते है लाखो का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी, नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपकी जानकारी के लिए लेकर आए हैं एक फसल की शानदार खेती, आप कमा सकते हो घर से लाखो रुपए मक्का की फसल ऐसी फसल है जो बहुत कम टाइम में बहुत ज्यादा मुनाफा कमा के दे सकती है तो आइये जानते है इस खेती के बारे में. …
यह भी पढ़े: TVS Apache RTR 310: सभी की नैया डुबाने आयी TVS की कंटाप बाइक, झमाझम माइलेज के साथ देखे कीमत
ऐसे जगह करे मक्के की खेती
दोस्तों हम जानते हैं कि यह फसल भारत में होने वाली बारिश में की जाती है | खरीफ मक्का को 627-628 मिमी प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत होती है, जबकि धान को औसतन 1000-1200 मिमी प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत होती है, कम जलभराव और कम बारिश वाले क्षेत्रों में या ऊंची और मध्यम जमीनों पर मक्का की खेती की जा सकती है।
मक्के में कब और कितना खाद और उर्वरक देना जरुरी है?
दोस्तों अगर हम मक्का में सही मात्रा में खाद देंगे तो मुनाफा अच्छा होगा इसके लिए हमें उचित मात्रा में तथा उचित समय पर खाद और उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए आपको बता दे कि मक्के के लंबी अवधि की किस्मों के लिए 100 किलो यूरिया, 55 किलो डीएपी, 160 किलो एमओपी और 10 किलो जिंक की जरूरत होती है। बुवाई के समय 33 यूरिया, 55 डीएपी, 160 एमओपी, 10 जिंक सल्फेट का उपयोग करना चाहिए।