Wednesday, March 29, 2023
Homeलाइफस्टाइल12 साल के लड़के ने यूट्यूब देख बनायीं शराब, पीला दी दोस्त...

12 साल के लड़के ने यूट्यूब देख बनायीं शराब, पीला दी दोस्त को 2 घूंट, फिर जो हुआ कुछ ऐसा

12 year student make liquor at home: तिरुवनंतपुरम में 12 साल के लड़के ने यूट्यूब पर एक वीडियो को देखकर अंगूर से शराब (Liquor) बनाई और उसे अपने एक सहपाठी को पिला दी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल साथ में पढ़ने वाले छात्र ने शराब पीने के फौरन बाद ही उल्टियां करनी शुरू कर दी थीं. जिसके बाद उसे पड़ोस में चिरायिनकीझू के एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

शराब का नशा ज्यादा होने पर उसे कैसे उतारे? - Quora

यूट्यूब पर वीडियो देख किया ऐसा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई और पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया है. अब वो कई अलग अलग एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कही कि हमारी पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया है कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे गए अंगूरों का इस्तेमाल कर शराब बनाई थी. 

नहीं मिलाया था कोई अल्कोहल

उसने यह भी कहा, ‘वीडियो देख बनाई गई शराब में मैंने किसी तरह का कोई एल्कोहोल या केमिकल नहीं मिलाया गया. शराब बनाने से पहले मैंने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडियो में दिए गए निर्देशों का पालन किया. कुछ सामान मैंने एक बोतल में भरा और फिर उसे जमीन के नीचे दबा दिया.’ 

पुलिस ने बताया कि लड़के की मां को पता था कि वह शराब बनाने में हाथ आजमा रहा है, लेकिन उन्होंने उस बात को गंभीरता से नहीं लिया था. यही वजह है कि एक बच्चे की जान जोखिम में पड़ गई थी.

Hyundai Grand i10 Nios CNG मोडल लांच किया, इस वेरिएंट में मिलेगा 28KM का माइलेज

दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ रोकने को बुलानी पड़ी पुलिस: क्या खत्म होगा शराब पर डिस्काउंट? आपके हर सवाल का जवाब

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शादी की इजाजत, तमिलनाडु की लड़की अमेरिकी शख्स संग बसाएगी घर

47 की उम्र में Shilpa Shetty ने कराया हॉट बोल्ड फोटोशूट,सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments