Wednesday, March 29, 2023
Homeऑटोमोबाइल2023 Honda City: भारत में इस महीने में लॉन्च होगी होंडा सिटी की...

2023 Honda City: भारत में इस महीने में लॉन्च होगी होंडा सिटी की नई शानदार कार, मिलेंगे एडवांस फीचर्स, जानिए कीमत

2023 Honda City: साल 2023 इंडियन मार्केट के लिए शानदार साल साबित होगा क्योंकि एक से बढ़कर एक नई कारों को यहां पर लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि Honda Cars India भारतीय बाजार में अपनी धमाकेदार और शानदार लुक वाली कार को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह कार इंडिया काफी पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटा फेसलिफ्ट वर्जन होगा। वहीं, इसके डिजाइन पर कंपनी ने काफी काम किया है और इस कार में आपको कुछ एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

2023 Honda City

2023 Honda City: इन कारों से होगा 2023 Honda City का मुकाबला

आपको बता दें कि होंडा कार्स की इस कार का सीधा मुकाबला भारतीय मार्केट में राज करने वाली मारुति सुजुकी सियाज, फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वर्ना से किया जाएगा। इन कारों सबसे सस्ती प्रीमियम लग्जरी कार के तौर पर भी जाना जाता है। 

जानिए क्या कुछ खास होगा

बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नए कार में अन्य कारों के मुकाबले इसके डिजाइन पर ज्यादा फोकस किया है। इसके मॉडल में नया फ्रंट और रियर डिजाइन किया हुआ बंपर देखने को मिल सकता है। वहीं, नए एलॉय व्हील, स्पोर्टी लुक, वेटिंलाइज्ड सीट, वायरलेस के साथ-साथ कई लग्जरी मॉडर्न फीचर्स देखने को भी मिल सकते हैं। होंडा अब इसके कुछ और मॉडलों में हाइब्रिड सिस्टम जोड़ सकती है। 

Clean Survey: शहर में सफाई व्यवस्था है बेहाल खुली पोल स्वच्छता सर्वेक्षण में कैसे बनेगा नंबर 1 जिला पढ़िए पूरी खबर

जानिए कितनी होगी कीमत?

Honda City और Honda City Hybrid के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज डिटेल  देखें - top selling sedan honda city and honda city hybrid all variants  price features and mileage details - Navbharat Times
2023 Honda City

भारतीय मार्केट में यह मॉडल मार्च के महीने में दस्तक दे सकता है लेकिन कंपनी की ओर इसको लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल इंडियन मार्केट में होंडा सिटी का जो मॉडल लॉन्च हुआ है कि उसकी कीमत 11.87 लाख रुपये से लेकर 15.62 लाख रुपये के बीच है, जबकि हाइब्रिड मॉडल की कीमत 19.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस 2023 Honda City की कीमत भी 2 लाख रूपए ज्यादा हो सकती है।

Samsung का धांसू स्मार्टफोन तहलका मचाने आ गया, इसमें मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स के साथ दमदार बैटरी, जाने कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments