Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेश6th-7th pay commission: कर्मचारियों को CM का तोहफा, DA में नए वेतनमान...

6th-7th pay commission: कर्मचारियों को CM का तोहफा, DA में नए वेतनमान का इस तरह मिलेगा लाभ, 30 से 50 फीसद तक बढ़ेगा वेतन

6th-7th pay commission राज्य के 6th-7th pay commission कर्मचारियों (Employees) को मुख्यमंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल उन्होंने नए वेतनमान (new pay commission) के तहत महंगाई भत्ते (DA) और अन्य देनदारी का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इससे एक तरफ जहां कर्मचारियों के वेतन में 30% से 50 फीसद की वृद्धि (salary hike) देखी जाएगी, वहीं राज्य शासन का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, आज मिलेगा डबल बोनस  और आएगी बढ़ी हुई सैलरी - 7th pay commission today government employees will  get double bonus 30 september 2021 da

6th-7th pay commission दरअसल झारखंड के 2 लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों के मूल वेतन महंगाई भत्ते में 6 से अधिक वर्षों से बढ़ोतरी नहीं रखी गई है। संविदा कर्मी द्वारा लगातार सरकार से मूल वेतन सहित महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग की जा रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया। उन्हें सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA बढ़ेगा, एरियर  मिलेगा, दिवाली पर होगा 17,951 रुपए का फायदा | Zee Business Hindi

6th-7th pay commission इससे पहले संविदा कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में छठे वेतन आयोग के निर्देश के अनुसार 113 फीसद की वृद्धि का संकल्प जारी किया गया था। 2015 से राज्य के संविदा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि नहीं देखी गई थी। जिसके नियम के अनुसार सातवें वेतन आयोग लागू होने पर अब संविदा कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते का पुनः निर्धारित किया जाना है।

6th-7th pay commission दरअसल वर्षों तक संविदा कर्मचारियों के वेतन में वार्षिक वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ते में वेतन वृद्धि को लागू नहीं किया गया है। साथ ही कई संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति मूल वेतन महंगाई भत्ते के आधार पर ही की जा रही है।राज्य शासन की तैयारियों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। नई व्यवस्था में सरकार के खजाने पर 75 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री की ओर से इसे पहले ही हरी झंडी मिलने के साथ एक संविदा कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो चुका है। जल्द उनके वेतन में वृद्धि देखी जाएगी।

6th-7th pay commission: कर्मचारियों को CM का तोहफा, DA में नए वेतनमान का इस तरह मिलेगा लाभ, 30 से 50 फीसद तक बढ़ेगा वेतन

https://anokhiaawaj.com/beauty-tips-if-you-are-troubled-by-having-dark-cir/

Maruti SUV:इस दिवाली ले जाए यह चमचमाती कार है मारुति ग्रैंड विटारा को

Singrauli News : थोकबंद तबादले कई पटवारियों को इधर से उधर किया

Nita Ambani मंहगे आभूषणों के साथ 315 करोड़ का मोबाइल ऱखती है, जानिए किस कंपनी की सिम कर रही इस्तेमाल

Aaj ka Rashifal 9 September: इन 6 राशि वालों के दायित्व की पूर्ति 1

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments