मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम 4:40 बजे सिंगरौली जिले में बन रहे हवाई पट्टी सिंगरौलीया हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचेंगे वहीं इसके बाद प्राइवेट जेट के द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे वही कार्यक्रम के दौरान निम्नानुसार संशोधित यातायात एंव पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
पार्किंग
पार्किगः– अनुमति प्राप्त पासधारी समस्त जन प्रतिनिधि एंव अधिकारियो के समस्त प्रकार के वाहन सिंगरौलिया हवाई पट्टी के गेट के अंदर दाहिने तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बिना पासधारी व्यक्तिओ के समस्त प्रकार के वाहनो की पार्किंग सिंगरौलिया हवाई पट्टी के बाहर गेट के बाए तरफ पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है।
डायवर्सन
गनियारी – हिर्रावाह एंव तेलाई तरफ से सिंगरौलिया जाने वाले वाहनो का डायवर्सनः सुबह 09:00 बजे से व्हीआईपी महोदय के जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश रवाना होने तक पुलिस लाईन पचौर तिराहा कनवेयर बेल्ट से शासन तरफ एंव तेलाई मोड तरफ रहेगा।
रजमिलान-जरहा तरफ से हिर्रावाह-गनियारी तेलाई मोड आने वाले वाहनो का डायवर्सन – बनौली तिराहा खुटार से परसौना तरफ रहेगा
तेलाई मोड-गनियारी-हिरवाह से सिंगरौलिया हवाई पट्टी तरफ एंव रजमिलान जरहा से तेलाई मोड-गनियारी-हिर्रावाह आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो का आवागवन 09:00 बजे से व्हीआईपी महोदय के भोपाल रवाना होने तक पूर्णरूप प्रतिबंधित रहेगें।