Bhopal-Rewa Express Train: भोपाल से रीवा जाने वाली इस नई ट्रेन का स्टॉपेज और समय देखिये..

By
Last updated:
Follow Us

अनोखी आवाज़। भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी ने चुनाव में किए वादे को पूरा किया विंध्य के लिए एक नई ट्रेन की सौगात दी है। शुक्रवार को भोपाल और रीवा के बीच नई ट्रेन की शुरुआत हुई. सीएम मोहन यादव ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नई ट्रेन के चलने से रीवा से भोपाल की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. रीवा और भोपाल के आस- पास के क्षेत्रों के नागरिकों को सौगात के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.” उक्त कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी देश के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को वीडियो जारी कर बधाई प्रेषित की थी।

परेशानी से बचे देख समय सारणी (Bhopal-Rewa Express Train)

रीवा से भोपाल के बीच गाड़ी संख्या 22145 और 22146 की शुरुआत की गई है. ये सुपरफास्ट ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार को भोपाल स्टेशन से चलेगी. भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से रात 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी. शनिवार और सोमवार को रीवा से ये ट्रेन चलेगी. यह खबर आप अनोखी आवाज के माध्यम से पढ़ रहे हैं।

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी (Bhopal-Rewa Express Train)

भोपाल से रीवा तक जाने वाली यह ट्रेन निश्चित ही न सिर्फ रीवा बल्कि जबलपुर कटनी सतना की यात्रा करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा । भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन रात 11 बजे भोपाल से रवाना होगी. 11.13 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रात 12.13 बजे नर्मदापुरम, 2.02 बजे इटारसी, 4.45 बजे जबलपुर, 6.05 बजे कटनी, 7.40 बजे सतना और 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी. पिपरिया, गाड़रवारा, नरसिंहपुर और मैहर में भी भोपाल-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री विश्वास सारंग, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा, विधायक बैरसिया विष्णु खत्री, विधायक भोपाल (दक्षिण/पश्चिम) भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment