Kathal Ki Kheti:- कटहल की खेती करके कमाओ तगड़ा मुनाफा, कम समय में बन जाओगे धन्ना सेठ, हम आज आपको एक बहुत ही जबरदस्त सब्जी की खेती के विषय में बताते हैं इसका नाम कटहल है। आज के समय में आप कटहल की खेती की करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आप इसकी खेती के जरिए अपने घर के हालात सुधार सकते हैं। आइए इस कटहल की खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
कटहल के फायदे
कटहल शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। कटहल में कई सारे पोषक तत्व होते हैं। यह बहुत से रोगो से लड़ने के लिए बेहद शानदार सब्जी है। रायबरेली के उद्यान में निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 10 सालो का अनुभव हैं कि लगभग 20 से 25000 रुपए का खर्च इसको लगाने में आ जाता है। इससे मुनाफा लाखों रूपए का मुनाफा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Honda X–Blade: सस्ते दाम में मिल रही Honda X–Blade सुपर बाइक, इंजन और फीचर्स ने किया सबको दीवाना
कटहल की किस्म
कटहल की उन्नत किस्म इसके लिए आपको सिंगापुर गुलाबी रुद्राक्ष कछुआ और बारहमासी कटहल की किस्म जिसके लिए बहुत ही खास किस्म होती है। इन सब किस्म को लगाकर कर आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
कटहल का पेड़ बहुत बड़ा होता है
कटहल का पेड़ साइज में बहुत बड़ा होता है। कटहल का पेड़ चार-पांच साल बाद आपको फल देने लग जाता है। इस मौसम में सब्जियों की खेती से चार पांच साल से हुए घाटे की भरपाई कर सकेंगे। कटहल का पेड़ लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसकी खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।