Hero Xtreme 160R:- Apache के पैरों तले की जमीन खींचने आई तगड़े फीचर्स वाली Hero Xtreme 160R बाइक, खबर है की देश की मशहूर और बहुत बड़ी बाइक निर्माता कंपनी में शामिल हीरो अपनी एक और तगड़ा और धाकड़ लुक वाली बाइक को मार्केट में पेश करने जा रही है। बाजार में बहुत प्रकार की बाइक उपलब्ध है। लेकिन सबसे ज्यादा 150 या 160 cc वाली बाइक को देश में बहुत ज्यादा पसंद करते है।
हीरो एक्सट्रीम 160आर का माइलेज
हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक के भीतर आपको ज्यादा तगड़ा और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा। हीरो एक्सट्रीम 160आर को लॉन्च करने का कंपनी का खास मोटिव सिर्फ इस बाइक का पॉवरफुल इंजन और धांसू माइलेज मिलता है।
यह भी पढ़े: Kale Tamatar Ki Kheti: काले टमाटर की खेती से कमाए धड़ाधड़ पैसा, कम समय में हो जाओगे मालामाल
हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक युवाओं को अधिक पसंद करने वाली बाइकों में सम्मिलित है। कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 160आर के अंदर 160cc का सिंगल सिलेंडर फुअल इंजेक्टेड इंजन भी मिलता है। हीरो एक्सट्रीम 160आर में 1 लीटर पेट्रोल में 55km का माइलेज भी मिल जाएगा।
हीरो एक्सट्रीम 160आर के फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक के डिजिटल फीचर्स मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम,मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आदि फीचर्स भी आपको देखने को मिल जायेंगे।
हीरो एक्सट्रीम 160आर की कीमत
मार्केट में हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक की कीमत करीबन 1,18,800 रुपए कही जा रही है। हीरो एक्सट्रीम 160आर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।