FLOWERS FARMING: बेहद शानदार है यह बिजनेस आईडिया, फूलों की खेती करके कमाओ लाखों का मुनाफा

By
On:
Follow Us

FLOWERS FARMING:- बेहद शानदार है यह बिजनेस आईडिया, फूलों की खेती करके कमाओ लाखों का मुनाफा, आज के समय में लोग नौकरी की जगह खुद का बिजनेस या फिर खेती करना बहुत ज्यादा पसंद होता हैं। बहुत से ऐसे लोगों के विषय में आप ने सुना तो होगा ही की अच्छी नौकरी छोड़ खेती करते है और तगड़ा मुनाफ़ा कमा लेते हैं। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताते है।

फूलों की खेती

हम इस आर्टिकल में पश्चिम बंगाल में रहने वाली सुब्रता बात कर रहे हैं। बीते 25 सालों से फूलों के व्यापार से जुड़े हुए हैं। वह प्लांट्स रोज वर्ल्ड नाम से दुकान चला रहे हैं। जिसके साथ में ही 20 एकड़ जमीन पर नर्सरी में फूलों का उत्पादन करते हैं। यह किसी चुनौती से कम नहीं यह काम सुब्रता हर माह लाखों की कमाई करते हैं, लेकिन 20 एकड़ में फैली नर्सरी में पौधों की देखभाल करना होता है। जैसे चुनौती से भरा हुआ काम भी कर लेते हैं। वह कई प्रकार के फूलों का बिजनेस कर रहे हैं। इसके साथ ही पौधों को सही समय पर पानी देना, खाद डालना, बीमारियों से बचाना, टहनियां काटना जैसे कई सारे काम करने पड़ते हैं।

यह भी पढ़े: Hero HF Diluxe: सड़को पर अपना भौकाल मचा रही Hero HF Diluxe बाइक, कम कीमत में है बवाल

लगातार बढ़ी मांग

लगातार ऑनलाइन बाजार में डिमांड को बढ़ते देखकर सुब्रता ने भी अपना बिजनेस अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे कई सारे प्लेटफार्म पर बढ़ा दिया। इसके चलते इनकी कमाई और बढ़ जाती है। जिसके साथ ही इनका मार्केटिंग, पैकेजिंग और देखभाल के खर्च में भी लाभ हुआ। कोरोना के समय कई लोगो का बड़ा नुकसान हुआ वैसे ही सुब्रता को भी बहुत नुकसान हो गया। जिसके बाद उस समय ऑनलाइन पौधों की डिलीवरी ने उसके कारोबार को चलाने में मदद ले ली।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy M56: Oneplus के जीवन में तांडव मचाने आ गया Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन

खूब होती है कमाई

सुब्रता कहती है कि ऐसे तो साल भर फूलों की मांग बनी रहती है। शादियों के समय में भी मांग ज्यादा बनी रहती है। लेकिन वैलेंटाइन डे वीक के समय बिक्री टॉप पर होती रहती है। इस समय सबसे अधिक गुलाब और गुलाब का गुलदस्ता बिकता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment