Samsung M53 5G:- तगड़े स्टोरज और कड़क फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Samsung M53 5G स्मार्टफोन, आज के समय में ज्यादातर लोग कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लेना ज्यादा पसंद करते है। ऐसा इसीलिए क्योकि लोगों को बेहद कम बजट में जबरदस्त 5G स्मार्टफोन अलग-अलग कंपनियों के दौरान उपलब्ध किया जायेगा। आइए अब हम आपको इस सैमसंग M53 5G के बारे में विस्तार से बताते है।
सैमसंग M53 5G का स्पेसिफिकेशन
सैमसंग M53 5G में आपको 6.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ कड़क रिफ्रेश रेट भी मिल जायेगा। सैमसंग M53 5G में अंदर अडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा।
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Ignis: मात्र 2 लाख के सस्ते बजट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ignis झक्कास कार
सैमसंग M53 5G की कैमरा क्वालिटी
सैमसंग M53 5G में आपको 108 MP के मुख्य प्राइमरी कैमरे के साथ में 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और दो MP के सपोर्टेड लेंस और 2 MP का एक और माइक्रो सेंसर लेंस भी मिल जायेगा।
सैमसंग M53 5G की कीमत
सैमसंग M53 5G की रेंज बाजार में करीब ₹29000 हजार कही जा रही है। सैमसंग M53 5G मे आपको 6GB रैम और 256GB स्टोरेज भी मिल जायेगा। सैमसंग M53 5G आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।