मुर्गीपालन फार्म:- इस उन्नत नस्ल की मुर्गी पालन कर बन जाओगे करोड़पति, हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी मुर्गी पालन के बारे में सोच रहे हैं तो हम आज आपकी जानकारी के लिए लेकर आए हैं poultry farm के बारे में अगर आप मुर्गी पालन बेहतरीन ढंग से करते हैं तो आप इसमें बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ता है । इसलिए किसान भाई आसानी से poultry farm शुरू कर सकते है
मुर्गीपालन फार्म की शुरुआत इस तरह से करे,
दोस्तों अब हम जानते हैं कि poultry farm की शुरुआत कैसे करें तथा कौन सी नस्ल का प्रयोग करें जिसमें हमें अधिक मात्रा में लाभ हो, जिसमें कम लागत लगाने की आवश्यकता हो तो जानें, इन मुर्गियों की लोकप्रिय नस्लें देसी मुर्गियों में किसानो को ग्रामप्रिया, श्रीनिधि और वनराजा नस्लें देखने को मिल जाती है। इसमें से ग्रामप्रिया नस्ल की मुर्गियां सबसे ज्यादा मीट और एग के लिए डिमांड में रहती है। इसके मीट का प्रयोग सबसे ज्यादा तंदूरी चिकन बनाने में होता है। ये मुर्गी एक साल में लगभग 219 से 225 अंडे देती है।
यह भी पढ़े: Oppo A59 5G: 5000mAh बैटरी के साथ One Plus को धूल चटाने आ गया Oppo का 5G Smartphone
मुर्गीपालन फार्म कौन सी उन्नत नस्ल का प्रयोग करें ?
तो दोस्तों जानते है कुछ उन्नत नस्लों के बारे में, जिसे पालने से हमें पोल्ट्री फार्म में अधिक लाभ क्या होगा तो श्रीनिधि इस नस्ल की मुर्गी ज्यादातर मीट और अंडे इन दोनो के लिए अच्छी मानी जाती है। ये मुर्गिया बहुत जल्दी बढ़ती है और कम समय में आपको ज्यादा मुनाफा देती है। वनराजा ये मुर्गिया लगभग 120 से 140 अंडे देती हैं। यह नस्ल पालना थोड़ा महंगा पढ़ सकता है, लेकिन यह नस्ल काफी प्रसिद्ध है। ये अंडे और मीट दोनों में अच्छा मुनाफा देती है।
मुर्गी पालन के लाभ और खासियत
आज के समय में मीट का उपयोग खाने में बहुत ज्यादा मात्रा में करते है। मार्केट में मिट की मांग बहुत अधिक बढ़ चुकी है। खासकर देसी नस्लों डिमांड तो मार्केट में बहुत अधिक है यह बहुत ज्यादा रेट पर मिलती है। आप अगर इन नस्लों का उपयोग करते हैं। तब आपको ज्यादा मात्रा में लाभ मिलता है। देसी मुर्गियों के पालन के बहुत से फायदे देखने को मिल जाते है। पहला मुर्गी पालन में अधिक खर्च नही आता है। लगभग 10 से 15 मुर्गियों से यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस नस्ल की मुर्गिया आपको कम लागत में तगड़ा मुनाफा देते है।