Datia News:- दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिराने से 9 लोगो की मौत हुई, 2 लोगो की बचाई जान, दतिया शहर में मौजूद सालों पुरानी विरासत की एक अति प्राचीन 400 साल पुरानी पन्हा दीवार गुरुवार को अचानक टूट गई। इस घटना में 9 लोगो की दब गए। इसमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है वही दो लोगों को जिंदा ही मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वही राहत और बचाव कार्य लगभग 4 घंटे तक चला था।
सीएम मोहन यादन ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। सब मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये का मुआवजे देने का ऐलान कर दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने भी घटना को लेकर दुख जाहिर किया है। इससे पूर्व संकरा रास्ता होने की कारण से रावत और बचाव कार्य में बहुत परेशानी आ गई थी। पोकलेने और JCB मशीन को मौके पर पहुंचने में बहुत ज्यादा परेशानी आई थी।
यह भी पढ़े: Tecno Pova 6 Neo 5G: Realme का मार्केट में नाम डूबाने आ गया Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन
हादसा कब हुआ?
यह हादसा गुरुवार के दिन तीन और चार बजे के बीच में हुआ कहा जा रहा है। सब लोग जब गहरी नींद में सोए थे, वह अचानक एक तेज आवाज के साथ में पुराने महत्व की प्राचीन दीवार गिरी। इसकी चपेट में कई लोग दब चुके थे। इसके बाद पूरे इलाके में चीख पुकार उठ गई। वही स्थानीय लोगों ने बड़ी मसक्त से मलबे से दो लोगों को जिंदा निकाल लिया।
पन्हा दीवार के नाम से प्रचलित
जानकारी के अनुसार, दतिया में मौजूद यह ऐतिहासिक विरासत 400 वर्षो से पुरानी दीवार है, इसे शहर में पन्हा के नाम से पहचाना जाता है। जिसमे खिड़कियां दरवाजे समेत प्राचीन महत्व की नक्काशी मौजूद थी। यह ऐतिहासिक दीवार को तात्कालिक राजा इंद्रजीत ने 1629 में बनकर तैयार किया था। कहा जाता है कि दतिया छोटी रियासत होने के कारण असुरक्षित थी वह राजा ने अपनी प्रजा और पुरे परिवार की सुरक्षा के लिए इस दीवार को बनाकर तैयार किया था। इसी दौरान दीवार को हटवाकर रिंग रोड तैयार करने का काम भी कराया जा रहा था। यही कारण है कि यह घटना सामने आई है।
राहत कार्य के लिए बाउंड्री तोड़ी गई
यह घटना हुई है यहां खेती थोड़े और स्थानीय संसाधनों से मलवा हटाने का प्रयास किया गया है। वही बड़ी मशीन इस स्थान पर नहीं पहुंच सकती थी। इसके कारण है कि यह राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए मशीनों को उतारने के प्रयास में बाउंड्री बाल जो यहां पास ही में मौजूद है इसको तोड़ दिया गया है। घटना पर सीएम मोहन यादव और दिग्गज भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जाहिर किया है।