Tata Punch EV:- तगड़े फाइनेंस प्लान के साथ घर लाए Tata Punch EV जबरदस्त कार, इस लेख में टाटा कंपनी ने आने वाली एक कड़क इलेक्ट्रिक कार के विषय में खबर देने वाले है। जोकि एक बहुत तगड़ी कार होने वाली है। इस कार में बड़ी बैटरी बैंक का उपयोग किया गया है। टाटा कंपनी ने इस कर को लांच कर दिया है इसकी कीमत भी बहुत ही कम होने वाली है। आइए इस कार के बारे में विस्तार से बताते है।
टाटा पंच ईवी कार के फीचर्स
टाटा पंच ईवी कार में आपको जबरदस्त फीचर्स का समावेश मिल जाता है। जनरेशन टू प्योर एव होने वाली है जो की स्ट्रेंथ पदार्थ के साथ तैयार की गई है। टाटा पंच ईवी कार में आपको CNG वेरिएंट भी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े: Fulo Ka Business: फूलो का बिजनेस कर रातोरात चमकाए अपनी सोई हुई किस्मत, जाने कैसे मिलेगा तगड़ा पैसा
टाटा पंच ईवी कार का डिस्प्लै
टाटा पंच ईवी कार में आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है। टाटा पंच ईवी कार में साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाले चार्जिंग और 5 सीटर सेगमेंट देखने को मिल जाती है। यह 315 KM की ड्राइविंग रेस प्रदान करने में सक्षम होती है।
यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar N160: Apache के जीवन में बवंडर मचाने आ गई Bajaj Pulsar N160 बाइक
टाटा पंच ईवी कार की कीमत
टाटा पंच ईवी कार को बेहद ही कम डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते हैं। टाटा पंच ईवी कार पर जबरदस्त का फाइनेंस प्लान चल रहा है। टाटा पंच ईवी कार की ऑन रोड कीमत 10 लाख 39168 रुपए होने वाली है। टाटा पंच ईवी कार को आप मात्र 115000 की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। इसके बाद 9.8 परसेंट के फाइनेंस रेट के साथ आपको 48 महीने तक 26256 की EMI भरनी होगी इसके बाद आपको यह कार मिल जाती है। टाटा पंच ईवी कार आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।