Hero Xtreme125R:- सस्ते दामों में पेश की है हीरो ने अपनी धाकड़ Hero Xtreme125R बाइक, भारतीय सड़कों पर यह बाइक बहुत ज्यादा दौड़ती नजर आ रही है। इसी के साथ हीरो कंपनी ने भी अपनी एक तगड़ी बाइक पेश कर दी है। हीरो की इस बाइक में आपको बहुत सारे फीचर्स ऑप्शन देखने को मिल जाते है। आइए इस बाइक के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
हीरो एक्सट्रीम125आर के फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम125आर में आपको बेहद अधिक पिक्चर से देखने को मिल जाते है। हीरो एक्सट्रीम125आर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,कॉल और ने वेकेशन की सुविधा वाली माई वेरी और फूल LED लाइटिंग, LCD स्क्रीन और सिंगल चैनल एब्स जैसे कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिल जाते हैं। हीरो एक्सट्रीम125आर को फीचर्स राइटिंग को और शक्तिशाली बना देते हैं।
हीरो एक्सट्रीम125आर का इंजन और माइलेज
हीरो एक्सट्रीम125आर में आपको 125cc का कड़क इंजन मिलता है। हीरो एक्सट्रीम125आर में आपको 11.39 bhp पावर और 10 Nmटॉर्क जनरेट करने में सफल होता है। हीरो एक्सट्रीम125आर बाइक में 1 लीटर पेट्रोल में 48 KM की माइलेज प्रदान करती है।
हीरो एक्सट्रीम125आर की कीमत
हीरो एक्सट्रीम125आर बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत लगभग 95,000 रुपये से शुरू हो जाती है। हीरो एक्सट्रीम125आर बाइक आपके लिए एक बेहद तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है।