TATA SUMO: Innova और Ertiga का काल बनकर आई धाकड़ TATA SUMO कार

By
On:
Follow Us

TATA SUMO: Innova और Ertiga का काल बनकर आई धाकड़ TATA SUMO कार, भारतीय मार्केट में टाटा मोटर्स द्वारा एक बार फिर देश में अपनी कड़क SUV कार को लॉन्च करने की तयारी में लगी हुई है। ऑटो बाजार में 7-सीटर MPV कारों की डिमांड दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़े: Pista Ka Business: इस ड्राई फ्रूट का बिजनेस देगा आप को दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की, जाने कैसे

जिसके चलते टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर 7-सीटर SUV सुमो को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। आइए इस कार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

नई टाटा सूमो के फीचर्स

नई टाटा सूमो कार में 12.3 इंच या 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-स्पोक या 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील टाटा लोगो के साथ, एलइडी हेडलैम्प्स लाइट्स, लाथेरेत्ते उपहोल्स्टरी, एम्बिएंट लाइटिंग, जेबीएल स्पीकर्स, सनरूफ, ADAS टेक्नोलॉजी के और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, नो रिटर्न, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमैटिक हाईवे असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े: Honda SP125: कंटाप फीचर्स और कड़क इंजन के साथ लॉन्च हुई Honda SP125 बाइक

नई टाटा सूमो का डिजाइन

नई टाटा सूमो कार में आपको डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप मिल जायेगा। इसके साथ ही नई टाटा सूमो कार में आपको स्टाइलिश लुक के इस डिजाइन में चेंज भी कराया जायेगा। नई टाटा सूमो कार में न्यू पेट्रोल इंजन भी मिल जायेगा।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment