Lava Blaze 3 5G: भरपूर फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हो रहा Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन

By
On:
Follow Us

Lava Blaze 3 5G:- भरपूर फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हो रहा Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन, लावा कंपनी ने आपके लिए एक तगड़ा 5G स्मार्टफोन लेकर आ गई है। लावा ब्लेज़ 3 5G की मात्रा ₹10000 में आपको मिलेगा। जिसके फीचर्स बेहद ही हाई लेवल के होंगे। लावा ब्लेज़ 3 5G स्मार्टफोन के विषय में ज्यादा खबर प्राप्त करना चाहते हैं तब आपके लिए लावा कंपनी का यह स्मार्टफोन आपके लिए तगड़ा ऑप्शन साबित होगा।

लावा ब्लेज़ 3 5G स्मार्टफोन में आपको साउंड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ में एक बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी मिल जाएगी। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: Drone Didi Yojana: अब दीदी भी उड़ाएगी ड्रोन, सरकार की तरफ से मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, कैसे उठाए लाभ

लावा ब्लेज़ 3 5G के फीचर्स

लावा कंपनी की तरफ से लांच किया जा रहा लावा ब्लेज़ 3 5G स्मार्टफोन के भीतर ग्राहकों को 6.56 इंच की LCD डिस्पले प्रदान की जाएगी। इसके साथ लावा ब्लेज़ 3 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का चिपसेट भी मिलेगा और लावा ब्लेज़ 3 5G स्मार्टफोन में आपको गेमिंग के लिए यह बेहद तगड़ा विकल्प होगा इसके अंदर 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज का लाभ मिलेगा।

लावा ब्लेज़ 3 5G की कैमरा क्वालिटी

लावा ब्लेज़ 3 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले पावरफुल कैमरा क्वालिटी में इस स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ मिलता है। लावा ब्लेज़ 3 5G में आपको रिंग एलइडी लाइट रेयर पैनल पर आपको मिलेगी और 2 MP के करने कैमरा के साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग विकल्प के लिए भी फ्रंट में 8 MP का कैमरा मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: TVS HLX 2024: धांसू डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ बवाल मचाएगी TVS HLX 2024 बाइक

लावा ब्लेज़ 3 5G में आपको 18 वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह स्मार्टफोन को बेहद कम समय में चार्ज कर पाते हैं। लावा ब्लेज़ 3 5G में आपको मिलने वाली लगभग 5000 mah बैटरी को पूरे दिन आसानी से चला सकते है।

लावा ब्लेज़ 3 5G की कीमत

लावा ब्लेज़ 3 5G में आपके लिए बेहद तगड़ा ऑप्शन होगा जो की साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई सारे कड़क सुविधाओं के साथ मिलने है। लावा ब्लेज़ 3 5G में आपको 6GB रैम तथा 128 GB के स्टोरेज मॉडल के साथ या फोन लॉन्च किया जाएगा। लावा ब्लेज़ 3 5G को आप केवल 9999 रुपए की कीमत पर इसको खरीद पाते हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment