MP New chief secretary: आखिर है कौन राजेश राजौरा? एमपी के नए मुख्य सचिव की दौड़ में हुए शामिल

By
On:
Follow Us

MP New chief secretary:- आखिर है कौन राजेश राजौरा? एमपी के नए मुख्य सचिव की दौड़ में हुए शामिल, इस लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के एक हफ्ते पश्च्यात ही राजौरा की सीएम कार्यालय में बतौर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति कर ली गई थी। इसके बाद से ही संकेत मिलते नजर आ रहे थे कि वह सूबे के आने वाले मुख्य सचिव होने वाले है। एमपी का न्यू चीफ सेक्रेटरी कौन होगा? जिसका आज निर्णय होने वाला है।

साल 1990 बैच के IAS अफसर डॉ. राजेश राजौरा एमपी के न्यू मुख्य सचिव के दौड़ में शामिल हैं। राजौरा के नाम पर सीएम मोहन यादव की मुहर लग जाती है तब प्रदेश भर के 35वें मुख्य सचिव होने वाले है। इस मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन सोमवार, 30 सितंबर को खत्म होगा।

यह भी पढ़े: Angur Ki Kheti: एक फल की खेती जो आपको बेहद कम समय में बना देगी रंक से राजा, जाने खेती की सम्पूर्ण जानकारी

राजेश राजौरा नीमच के निवासी हैं

हम जिनकी बात कर रहे है वह डॉ. राजेश राजौरा नीमच के निवासी हैं। राजौरा एमपी मूल के दूसरे मुख्य सचिव हैं। जिससे पहले नर्मदापुरम के निवासी KS शर्मा 1987 में प्रदेश भर के मुख्य सचिव रह चुके है। डॉ. राजेश राजौरा 1990 बैच के IAS अफसर हैं। इन्होने MBBS की पढ़ाई की और फिलहाल में सीएम कार्यालय में अपर मुख्य सचिव, जलसंसाधन व NVDA के प्रमुख सचिव हैं।

यह भी पढ़े: Toyota Rumion: कंटाप फीचर्स और डेरिंगबाज़ लुक के साथ लॉन्च हुई कड़क Toyota Rumion कार

यहाँ पर रह चुके कलेक्टर

वही राजेश राजौरा कृषि, गृह, उद्योग, उद्यानिकी और परिवहन विभाग को भी संभाल चुके हैं। जिसके अलावा झाबुआ जिले के एडिशनल कलेक्टर, जबकि धार, बालाघाट, उज्जैन और इंदौर जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment