Bedfruit Ka Business:- इस पौष्टिक फल का बड़े स्तर पर बिजनेस करने से होगा तगड़ा मुनाफा, जाने इसके फायदे, आज हम आपको जिस खेती के बारे में बता रहे है वह फल ब्रेडफ्रूट है। यह ब्रेडफ्रूट एक खास तरह का पौधा है इसकी उत्पत्ति साल 1769 में हो गई थी, वही ब्रिटिश खोजकर्ता कैप्टन जेम्स कुक ने इसके मुकाबले गेहूं की ब्रेड से की, और इसे “ब्रेडफ्रूट” नाम दिया गया है। ब्रेडफ्रूट की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है, जिसके सेवन से बहुत से स्वास्थ्य लाभ मिल जाते हैं।
वही बीमारियों में ब्रेडफ्रूट फल का सेवन कारीगर माना जाता है। ब्रेडफ्रूट में मौजूद विटामिन, खनिज और आहार फाइबर प्रदान करके इसका पोषण स्तर बढ़ा देता है। आइए अब हम आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से बताते है।
ब्रेडफ्रूट की खेती का तरीका
ब्रेडफ्रूट की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। ब्रेडफ्रूट के पेड़ को आप उष्णकटिबंधीय, उपोष्णकटिबंधीय और कुछ उष्ण क्षेत्रों में उगा सकते है। यही फ्लोरिडा, हवाई, दक्षिणी चीन, भारत, जावा, और बाकि क्षेत्रों में मिलता है। ब्रेडफ्रूट फल का स्वाद सेब की तरह ही होता है। ब्रेडफ्रूट की बनावट तरबूज के मुकाबले में ज्यादा घनी पाई जाती है। इसको कई तरीकों से तैयार कराया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Chives Ki Kheti: बड़ी-बड़ी बीमारियों को रास्ते लगा देता है यह फूल, जाने कैसे होगी इससे जबरदस्त कमाई
ब्रेडफ्रूट के कई लाभ और कमाई
ब्रेडफ्रूट के इस पेड़ से कई सारे ऐसे लाभ मिलते हैं जोकि बाकि पारंपरिक भारतीय फसलें नहीं मिलती, जैसे कि गर्मी के समय में धूप से इनको छाया देना, पूरे वर्ष फल देना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मौके उत्पन्न करना, और विटामिन सी, कैल्शियम, और लोहे जैसे कई सारे पोषक तत्वों से भरे हुए स्वादिष्ट फल का उत्पादन करना होगा। ब्रेडफ्रूट फल से आप तगड़ी कमाई कर सकते है।