Kali Gajar Ki Kheti: इस अद्भुत फल की खेती करके कमाओ लाखो का मुनाफा, साथ ही जाने इसके कई सारे लाभ

By
On:
Follow Us

Kali Gajar Ki Kheti:- इस अद्भुत फल की खेती करके कमाओ लाखो का मुनाफा, साथ ही जाने इसके कई सारे लाभ, हम जिस फल की बात कर रहे है उसका नाम काली गाजर है। वही इस काली गाजर को एक अद्वितीय फल कहते है। साल में सिर्फ दो माह में ही उपलब्ध हो जाता है। काली गाजर की खासियत यह है कि इस के सेवन से आंखों की रोशनी चार गुना ज्यादा बढ़ती जाती है। जिसके अलावा काली गाजर बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ भी देती है। आइए इस खेती के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

काली गाजर की खेती का तरीका

काली गाजर की खेती करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। जिसके लिए बीज या फिर ट्यूबर का इस्तेमाल कर सकते है। काली गाजर की खेती शुरू करने से पूर्व खेत को अच्छे से तैयार करना जरुरी होता है। इस खेत में आपको गोबर खाद और बाकि पोषक तत्व मिलाने होते है जिससे फसल अच्छी हो सके।

यह भी पढ़े: Laal Sindhi Gay: इस नस्ल की गाय का पालन करोगे तो बहेगी दूध की नदियां, जाने कैसे होगा इससे मुनाफा

इस ट्यूबर को एक मीटर की दूरी पर लगाना होता है। इस काली गाजर के पौधे बढ़ने में करीब 3-4 माह का समय मिलता हैं, और फसल के तैयार होने में लगभग 9-10 माह लग जाते हैं।

काली गाजर से कमाई

काली गाजर से आप अच्छी कमाई कर सकते है। इस काली गाजर की कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा होती है। काली गाजर की कीमत प्रति किलो लगभग 100 से 190 रुपये होती है। जिससे इस खेती से तगड़ी कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़े: Vivo T3x 5G: रापचिक कैमरा क्वालिटी और धाकड़ लुक के साथ उधम मचा रहा Vivo T3x 5G स्मार्टफोन

इस खेती में एक या दो एकड़ भूमि पर भी काली गाजर की खेती करके लाखों रुपये का तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। वही इस खेती से एक या दो एकड़ भूमि पर लगभग 70 से 80 हजार रुपये तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते है। इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment