Cultivation of black tomatoes: इस टमाटर की खेती कर किसान होंगे मालामाल, कम लागत में करोड़ो की आय, जाने कैसे करे खेती, काले टमाटर को ‘इंडिगो रोज टमाटर’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसे यूरोपीय मार्केट का ‘सुपरफूड’ भी कहा जाता है। अब इसकी खेती भारत के कई स्थानों पर की जाने लगी है।
यह भी पढ़े: TVS NTORQ 125: बेहद आकर्षक अवतार के साथ मार्केट में बवाल मचा रही TVS NTORQ 125 स्कूटर
भारत में अब काले टमाटर की खेती शुरू हो चुकी है, इसकी कीमत लाल टमाटर से भी ज्यादा है। काले टमाटर की खेती कर किसान तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
काले टमाटर की खेती करने की प्रक्रिया
भारत की जलवायु बिल्कुल सही है क्योंकि यह काला टमाटर ज्यादातर गर्म इलाकों में होता है। काले टमाटर की बुवाई का सही समय जनवरी का महीना होता है। अगर जनवरी महीने में काले टमाटर की बुवाई कर दी जाए तो अप्रैल-मई तक किसानों को फल मिलना शुरू हो जाता है। साथ ही इसे चिकनी दोमट मिट्टी में भी उगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: MP NEWS: चित्रकूट के जंगलो में हुई फिर एक तेंदुए की मौत, शव मिलने के बाद फैला डर
काले टमाटर की खेती से तगड़ी कमाई
आपको बता दे कि काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज की ही लागत ज्यादा होती है। काले टमाटर की खेती में पूरा खर्च निकालने के बाद प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप इसे बड़े शहरों में बेच सकते हैं। तो आप भी काले टमाटर की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।