Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलAccess 125 Vs Jupiter 125: सुजुकी एक्सेस और TVS जुपिटर में...

Access 125 Vs Jupiter 125: सुजुकी एक्सेस और TVS जुपिटर में कौन सा स्कूटर है ज्यादा दमदार, जानिए फीचर्स और कीमत

Suzuki Access 125 Vs Jupiter 125: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास लोग स्कूटर या बाइक का यूज करते हैं। आज के समय में भारतीय बाजार स्कूटर बनाने वाली बहुत सी कंपनियां है, जो एक के बाद एक जबरदस्त स्कूटर बाजार में पेश कर रही है।

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में रेसिंग बाइक्स और दमदार स्कूटर के लिए जानी जाती है। वहीं, भारत में सुजुकी (Suzuki) कंपनी को टक्कर देने के लिए टीवीएस मोटर भी अपनी बाइक्स और स्कूटरर्स की बिक्री कर रही है। टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) भारत में सुजुकी से ज्यादा स्कूटर्स बेचने वाली कंपनी है। आज हम आपको टीवीएस जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 के बीच अंतर बताते हैं। 

TVS Jupiter 125 vs Suzuki Access 125 vs Honda Activa 125: Spec Comparison -  ZigWheels
Access 125 Vs Jupiter 125

इंजन

सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) के टॉप मॉडल में कंपनी ने डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी है। वहीं, टीवीएस जुपिटर के टॉप मॉडल में भी डिस्क और अलॉय व्हील दिए गए हैं। अब इन दोनों की पावर की बात करें तो जुपिटर स्कूटर में 124.8 सीसी इंजन दिया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की पावर उत्पन्न करता है और सुजुकी एक्सेस में 124 सीसी इंजन दिया है, जो 8.6 bhp की पावर 6750 आरपीएम उत्पन्न करता है। 

Bollywood: आलिया भट्ट ही नहीं ये एक्ट्रेसेस भी थी शादी से पहले प्रेग्नेंट,पढ़िए पूरी कहानी

टैंक स्पेस और माइलेज

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) में कंपनी ने 5 लीटर का टैंक स्पेस दिया है और 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा जुपिटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। दोनों स्कूटर के बीच स्पीड की बात करें तो जुपिटर 95 किलोमीटर प्रति घंटा और एक्सेस 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है। 

Moong Dal Halwa: मूंग दाल हलवा और उठाये रेस्टोरेंट जैसा जायका अपने घर में जानिए बनाने की विधि

फीचर्स

Access 125 Vs Jupiter 125
Access 125 Vs Jupiter 125

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) और सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) में दिए गए फीचर्स की बात करें तो जुपिटर में ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, खराबी इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल एकोनॉमी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और इसके साथ ही इस स्कूटर में एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एलसीडी भी दिया गया है।

इसके अलावा TVS IntelliGo स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इकोनोमीटर, पावर मोड, साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर और साइड-स्टैंड इनहिबिटर फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा सुजुकी एक्सेस में 125 बीएस 6 में सामने की तरफ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और बैक साइड पर ड्रम ब्रेक और बैक साइड में ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, सस्पेंशन के तौर पर इसमें बीएस 6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है। 

Access 125 Vs Jupiter 125 कलर ऑप्शन

जुपिटर (Jupiter) में कंपनी ने दो कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें एक ऑरेंज और दूसरा व्हाइट कलर शामिल हैं। वहीं, सुजुकी एक्सेस (Suzuki Accessमें कंपनी ने  6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ग्लॉसी ग्रे, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज, पर्ल व्हाइट, मैटेलिक ब्लैक, मैट ब्लू और सॉलिड आइस ग्रीन के साथ पर्ल व्हाइट कलर शामिल हैं। 

कीमत

दोनों स्कूटर की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में सुजुकी एक्सेस की शुरूआती कीमत 77,378 रुपये है और टीवीएस जुपिटर में ड्रम दिए जाने के कारण इसकी शुरूआती कीमत 75,625 रुपये है। वहीं, जुपिटर के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत  82,575 रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments