अदरक खरीदने की टेंशन होगी ख़त्म अब इस उपाय से घर में उगेगा भर-भर के अदरक, जाने कैसे

By
On:
Follow Us

अदरक खरीदने की टेंशन होगी ख़त्म अब इस उपाय से घर में उगेगा भर-भर के अदरक, जाने कैसे, आज के समय में मार्केट में सब्जियों की कीमतें बहुत बढ़ चुकी हैं। इसके कारण लोग बहुत ज्यादा कीमतों पर सब्जियां लेते हैं, इससे बहुत पैसा बर्बाद होता है। जिसके चलते आज हम आपको की ऐसे उपाय बताते हैं जिससे आप बहुत ही कम खर्चे पर घर में ही अदरक उगा सकते हैं। आइए अब हम आपको इस उपाय के बारे में बताते है।

अदरक घर पर कैसे लगाए

आपको मार्केट से थोड़ी सी अदरक लाना होगा, इसके बाद आपको उसपर थोड़ा पानी डालकर रात भर के लिए रख देना है। तब अदरक अच्छे प्रकार से साफ हो जायेगा। इसमें थोड़ी सी मिट्टी की जरुरत पड़ेगी। इसमें आपको खाद मिला लेना है ताकि अदरक बहुत ही कम समय में बढ़ जाये। इसके बाद आपको 1-2 दिन के लिए थोड़ा पानी मिला लेना है और इसे मिलाते रहना है।

यह भी पढ़े: Mahindra XUV 700: जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मार्केट में एंटर हुई Mahindra XUV 700 कार

जिसके बाद तीसरे दिन आपको इस मिट्टी को धूप में रख देना है। अब इसके बाद शाम को अदरक को छोटे टुकड़ों में काट करके मिट्टी के 5 इंच नीचे मिला देना है। जिसके बाद में आपको इसको 20 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ देना होता है, ताकि यह पौधा 3 महीने में आपको बहुत सारा अदरक देने लग जाए।

यह भी पढ़े: Samsung M53 5G: तगड़े स्टोरज और कड़क फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Samsung M53 5G स्मार्टफोन

बिना लागत का तगड़ा मुनाफा

आप ऐसा करते है तब आपको इससे तगड़ा मुनाफा होगा है। इस ट्रिक से आप घर पर आसानी से ढेर सारा अदरक उगा सकते हैं। आप इस ट्रिक का पालन करते हुए आपको खर्च भी बेहद कम होगा, आप केवल आधा किलो अदरक के जरिए 10 किलो अदरक उगा लेंगे। इसके बाद आपको भविष्य में कभी भी अदरक पर खर्च करने के लिए मार्केट नहीं जाना होगा, इससे आपको बड़ा मुनाफा होगा।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment