Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेशAgniveer Rally Postponed: 4 अग्निवीर भर्ती रैलियों की डेट बदली, देखें नई...

Agniveer Rally Postponed: 4 अग्निवीर भर्ती रैलियों की डेट बदली, देखें नई तारीख

Agniveer Rally

आर्मी ने 4 अग्निवीर भर्ती रैली की डेट बदल दी है. joinindianarmy.nic.in पर नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है. Agniveer Rally के लिए अप्लाई करने वाले चेक कर लें.

इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली 4 बड़ी रैलियों की डेट बदल दी है. इस संबंध में भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं. कुछ Agniveer Army Rally पोस्टपोन की गई है तो कुछ को प्रीपोन किया गया है. सेना ने स्थगित की गई अग्निवीर भर्ती रैली का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है. Agnipath Yojana के तहत होने वाली सेना भर्ती के लिए अगर आपने भी आवेदन किया था और आपकी रैली बाकी है, तो पढ़ लीजिए ये खबर.

Agniveer Rally
Agniveer Rally

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 7 अक्टूबर 2022 से लेकर 23 अक्टूबर तक होने वाला था. लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है. सेना ने परिस्थितियों को इसका कारण बताया है. हालांकि वो परिस्थितियां क्या हैं, नोटिफिकेशन में इस बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है. अब Danapur Agniveer Rally कब होगी? इसकी नई डेट कुछ समय में घोषित की जाएगी. बाकी 3 रैलियों का नया शेड्यूल आ चुका है. आगे देखिए.

Agniveer Rally जिनकी डेट बदली

Singrauli : 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर लगी रोक,यह रही वजह

  • कोलकाता- अग्निवीर रिक्रूटमेंट के लिए Kolkata हेडक्वार्टर के अंतर्गत होने वाली अग्निवीर रैली की तारीख बदली गई है. ये रैली अब 16 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. पहले ये 10 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक होने वाली थी. वहीं, महिलाओं के लिए अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली CMP 25 नवंबर को होगी. रैली का स्थान वही रहेगा जो पहले था यानी सेरसा स्टेडियम खड़गपुर.
  • सिलिगुड़ी- पश्चिम बंगाल में ARO Siliguri में होने वाली Agniveer Rally पहले 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली थी. लेकिन अब ये 29 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. रैली का स्थान बदला नहीं गया है. यानी वेन्यू डीएल रॉय मेमोरियल स्टेडियम, कृष्णानगर, नादिया रहेगा.
  • बहरामपुर- अग्निवीर सेना रैली BERHAMPORE ARO की डेट अब 11 दिसंबर से 19 दिसंबर 2022 कर दी गई है. इसका आयोजन पहले 16 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक किया जाने वाला था. रैली का स्थान बदला नहीं गया है.

दानापुर आर्मी रैली की नई डेट जानने के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in विजिट करते रहें. जल्द नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

https://anokhiaawaj.com/lifestyle-mustard-cake-will-bring-back-the-lost-be/

Breaking News: उद्योगपति मुकेश अंबानी को बम उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, फोन बरामद,जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments