Wednesday, June 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलAirtel 5G Plus सर्विस इन 8 शहरों में शुरू, 4G की कीमत...

Airtel 5G Plus सर्विस इन 8 शहरों में शुरू, 4G की कीमत में पाएं 5G का मजा, जानें हर सवाल का जवाब

Airtel 5G Plus सर्विस को आज यानी 6 अक्टूबर से भारत के 8 राज्यों में शुरू कर दिया गया है.

Jio Airtel 5G Launch: लॉन्च डेट़ 5G SIM, 5G प्लाऩ 5G स्पीड़ 5G बैंड |  91mobiles Hindi
Airtel 5G Plus

Airtel 5G Plus हम आज आपको कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं जैसे कि किन शहरों में सर्विस शुरू हुई, कम्पैटिबल फोन्स, क्या अलग से सिम की जरूरत है और प्लान्स की कीमतों से जुड़ी जानकारी देंगे.

Airtel 5G Plus सर्विस को आज यानी 6 अक्टूबर से भारत के 8 राज्यों में शुरू कर दिया गया है. बता दें कि कंपनी ने अपनी 5G Services को एयरटेल 5जी प्लस नाम दिया है, सबसे खास बात यह है कि एयरटेल की 5जी सर्विस को शुरुआत में 8 राज्यों में शुरू किया गया है जो सीधे तौर पर Reliance Jio 5G को चुनौती है.

ऐसा इसीलिए क्योंकि जियो की 5जी सर्विस को शुरुआत में केवल 4 राज्यों में ही शुरू किया गया है जिसमें दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई और वाराणसी शामिल है. हम इस लेख में आप लोगों को बताएंगे कि एयरटेल 5जी सर्विस को कौन-कौन से शहरों में शुरू किया गया है और आपको एयरटेल 5जी के साथ कैसी स्पीड मिलेगी और 5जी प्लान्स की कीमतें कितनी हैं.

Airtel 5G Cities लिस्ट: आज यानी 6 अक्टूबर से एयरटेल की 5जी सर्विस दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर, सिलीगुड़ी और वाराणसी में शुरू हो गई है.

Breaking News: उद्योगपति मुकेश अंबानी को बम उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, फोन बरामद,जानिए डिटेल

Airtel 5G Compatible Phones: जिन भी ग्राहकों के पास 5जी स्मार्टफोन है वह एयरटेल 5जी प्लस को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको इतना सुनिश्चित करना है कि आपके पास 5जी मोबाइल मौजूद हो लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि अभी इंडियन मार्केट में मौजूद सभी 5जी हैंडसेट्स एयरटेल 5जी सपोर्ट नहीं करते हैं. कंपनियां ओटीए यानी ओवर द एयर अपडेट के जरिए इस चीज को जल्द फिक्स कर सकती हैं.

आज से इन 8 शहरों में शुरू Airtel 5G सेवाएं. Airtel 5G services will start in  these 8 cities from today, jio, vi also made a big disclosure - Hindi Gizbot
Airtel 5G Plus

Airtel 5G SIM: अगर आपको कंफ्यूजन हो रही है कि क्या आप एयरटेल 4जी सिम में 5जी का लुत्फ उठा पाएंगे या नहीं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी साफ कर चुकी है कि 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अलग से कोई भी सिम लेने की जरूरत नहीं है. यानी 4जी यूजर्स उसी सिम में 5जी सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे.

Airtel 5G Plans Price और स्पीड: फिलहाल कंपनी ने 5जी प्लान्स की कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि जब तक कंपनी बड़े स्तर पर 5जी सर्विस को रोलआउट नहीं कर देती तब तक एयरटेल यूजर्स अपने मौजूदा डेटा प्लान्स पर ही Airtel 5G Plus सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि एयरटेल 4जी की तुलना में एयरटेल 5जी प्लस यूजर्स को 30 गुना तेजी स्पीड ऑफर करेगा.

Singrauli : 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर लगी रोक,यह रही वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments