आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के गाने दर्शकों को खूब भा रहे हैं चाहे वह हिंदी गाने हो अंग्रेजी या फिर भोजपुरी । वही जब बात भोजपुरी गानों की आती है तो यह पता चलता है कि भोजपुरी के गाने सिर्फ यूपी और बिहार में ही नहीं बल्कि समूचे भारत में पसंद किए जाते हैं.
हालांकि अब तो इन गानों की डिमांड विदेशों में भी हो गई है. लोग वहां भी भोजपुरी सितारों और उनके गानों को खूब पसंद करते हैं. इसके अलावा पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे सितारों को भी देशभर में खूब प्यार मिलता है. ऐसा ही एक गाना इन दिनों धूम मचा रहा है आइये आपको विस्तार से बताते हैं।
Akshara & Khesari lal ने एक्टिंग की बादशाह का मिला सहयोग
कई बॉलीवुड के सिंगर और स्टार्स भी भोजपुरी सिनेमा में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. इस लिस्ट में रैपर बादशाह का भी नाम शामिल है. बादशाह का गाना पानी-पानी हिंदी में रिलीज हुआ था, फिर इसे भोजपुरी में भी रिलीज किया गया था. जिसमें अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव नजर आए थे. गाना अभी तक लोगों में चर्चा का विषय बना है और जमकर व्यूज बटोर रहा है. हालांकि गाना पुराना है लेकिन अब जाकर धीरे-धीरे दर्शक उस पर अपना प्यार उठा रहे हैं।
Akshara & Khesari lal के पानी-पानी का जलवा
भोजपुरी सॉन्ग पानी-पानी अभी भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और अब इस गाने ने 102 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं. गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. दोनों ने अपने रोमांटिक अंदाज से महफिल लूट ली है और लोगों को उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जाता रहा है. वहीं बादशाह ने भी अपने रैप से लोगों का दिल लूट लिया है. पानी-पानी गाना हिट हो चुका है और लोग भी इसपर रील्स बनाते और ठुमके लगाते नजर आते रहते हैं. आज के इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए और कौन रातों-रात सुपरस्टार बन जाए यह कोई नहीं जानता।
यह भी पढ़े: Drishti ias के संस्थापक Vikas Divyakriti ने दिखाया बड़ा दिल,देंगे 10 लाख
Akshara & Khesari lal को लोग खूब कर रहे पसंद
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने वैसे तो कई भोजपुरी सितारों के साथ काम किया है, लेकिन उनकी और खेसारी लाल की जोड़ी में अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलती है. खेसारी और अक्षरा की जोड़ी स्क्रीन पर सुपरहिट रही है. दोनों की फिल्मों को भी शुरू से काफी प्यार मिल रहा है. अक्षरा सिंह इन दिनों किसी न किसी गाने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आए दिन उनका गाना इंटरनेट पर आग लगाता रहता है. हाल ही में अभिनेत्री का गाना ‘पटना की परी’ रिलीज हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस गाने में अक्षरा का जलवा देखने लायक है. पवन सिंह के विवाद के बाद अक्षरा सिंह काफी दिनों तक दूर रही लेकिन एक बार फिर जब इंडस्ट्री उन्होंने कदम रखा तो धुआ धुआ करके रख दिया है।