Tuesday, May 30, 2023
HomeUncategorizedAloe vera benefits: रात में एलोवेरा के साथ मिलाकर स्किन पर...

Aloe vera benefits: रात में एलोवेरा के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएं ये 4 आयुर्वेदिक चीजें! सुबह चांद सा निखर जाएगा आपका स्किन

Aloe vera in night : एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा समस्या से राहत मिलती, पिंपल्स के निशान खत्म होते हैं।

एलोवेरा का इस्तेमाल केवल खूबसूरती ही नहीं, सेहत के लिए भी फायदेमंद है
Aloe vera

Aloe vera in night : क्या आप चेहरे की स्किन से जुड़ी तमाम तरही की परेशानियों का शिकार हैं? मुंहासे, कील, दाग-धब्बे, दाने (Skin Problems in hindi) जैसी समस्याएं आपकी सुंदरता को कम करने का काम करती हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए भले ही आप महंगे-महंगे उत्पादों का यूज करते हों लेकिन ये प्रोडक्ट कहीं न कहीं आपकी स्किन को और ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा नुस्खा मिल जाए, जो बिना किसी साइड-इफेक्ट के आपकी इन परेशानियों को खत्म कर सके तो घबराए नहीं। आयुर्वेद विशेषज्ञ, संस्थापक और निदेशक, वेदास क्योर डॉ. विकास चावला का कहना है कि एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त एलोवेरा (Aloe vera health benefits in hindi) स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।

इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा हइड्रेटिड रहती है, सनबर्न और रैशेज की समस्या से राहत मिलती, पिंपल्स के निशान खत्म होते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे स्वस्थ-सुंदर त्वचा के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें।

1- एलोवेरा-पपीता फेस पैक (Aloe vera and papita face mask in hindi)

सामग्री : एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, एक टेबलस्पून पपीते का गूदा, कुछ बूंदें गुलाब जल।

विधि : बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें। हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।

2-एलोवेरा-शहद फेस पैक (Aloe vera and honey face mask in hindi)

Benefits Of Aloe Vera On Face Overnight - Aloe Vera for Face: स्किन में  निखार लाना चाहते हैं तो रात को करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, जानिए 5 फायदे
Aloe vera

सामग्री : एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, एक टीस्पून शहद, एक चुटकी हल्दी, कुछ बूंदें गुलाब जल।

विधि : बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें। हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

3-एलोवेरा-केला फेस पैक (Aloe vera and banana face mask in hindi)

सामग्री : एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, एक टीस्पून पके केले का पेस्ट

विधि : बोल में दोनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें। हफ्ते में एक बार यह पेस्ट लगाएं, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।

4-एलोवेरा-दही फेस पैक (Aloe vera and Curd face mask in hindi)

सामग्री : एक टेबलस्पून दही, एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, चौथाई टीस्पून नींबू या आधा टीस्पून शहïद

विधि : बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें। हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।

नोट : ऑयली स्किन के लिए नींबू और ड्राई स्किन के लिए शहद इस्तेमाल करें।

Skin Beauty Tips:  इस तरह खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ हफ्तों में स्किन पर आएगी गज़ब की चमक

Automobile:TVS ने लॉन्च किया शानदार NTorq 125 स्कूटर देखिये फीचर्स और लुक

SBI : एसबीआई25 लाख रुपये तक का आसान लोन, हर महीने होगी कमाई, जानिए कैसे

singrauli: लायंस क्लब वैढन सिटी ने आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप लगाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments