Amazon Sale: यदि आप एक लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अभी एक खरीदने का सबसे अच्छा समय है। फिलहाल त्योहारों के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स समेत तमाम सामानों पर भारी छूट दी जा रही है। ऐमजॉन बिग डिस्काउंट सेल में शॉपिंग कर आप लैपटॉप को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Amazon Sale: एसर अस्पायर 3 लैपटॉप घर लाएं
Helth Tips: पेट की चर्बी कम करने में कारागार है ये हर्बल टी, जाने क्या है लाभ
वैसे इस एसर एस्पायर 3 लैपटॉप की कीमत 34,999 रुपये है। इस पर 34% का डिस्काउंट मिल रहा है। यह 34% छूट के बाद 22,990 रुपये में उपलब्ध होगा। लैपटॉप को एक्सचेंज करके 14,500 रुपये की बचत की जा सकती है। अगर आप इसे ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो इसे सिर्फ 1,098 रुपये में ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा अलग-अलग कार्ड्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। RuPay डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 10%, 10% इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटाकर सिर्फ 8490 रुपए कर दी गई है। अगर आपको बैंक ऑफर मिल रहा है तो इसे और 10 फीसदी कम कर दिया जाएगा। यानी यह लैपटॉप 7641 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

ऐमजॉन बिग डिस्काउंट सेल में यह लैपटॉप भी सस्ता होगा
इसके अलावा HP 15s पर भी 29% का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी आप इसे महज 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि इसकी असल कीमत 43,628 रुपये है। पुराने लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर पर आप 14,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।