Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Ambani Family: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता से कृषा शाह तक, जानिए...

Ambani Family: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता से कृषा शाह तक, जानिए परिवार की ये 5 बहुएं शादी से पहले क्या करती थीं

रिलायंस उद्योग (Reliance Industries) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के बेटे मुकेश और अनिल अंबानी की पत्नियां और बहुएं कितनी पढ़ी-लिखी हैं, जानते हैं?

अंबानीज (Ambanis) एशिया की नामी  रिचेस्ट बिजनेस फैमिली है, अंबानी परिवार का विस्तार होने लगा है. हाल ही में ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी दादा-दादी के साथ ही नाना-नानी बन चुके हैं. अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी ( Anil Ambani-Tina Ambani) भी सास-ससुर बन चुके हैं. तो चलिए आपको आज अंबानी परिवार की बहुओं ( Ambanis family Daughters in Laws) के बारे में बताएं कि अंबानी परिवार में ब्याह करने से पहले फैमिली की बहुएं क्या करती थीं.

1. कोकिला बेन 

Ambani Family: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता से कृषा शाह तक, जानिए परिवार की ये  5 बहुएं शादी से पहले क्या करती थीं
अंबानी

धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं और मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन वह शादी से पहले कुछ नहीं करती थीं. शादी के बाद कोकिला बेन ने बतौर गृहणी परिवार की जिम्मेदारियां बखूबी संभाली.

2. नीता अंबानी 

मुकेश अंबानी की पत्नी और कोकिला बेन की बड़ी बहू हैं. मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता स्कूल में टीचर थीं. शादी के बाद भी कुछ समय तक उन्होंने ये काम जारी रखा था.

3. टीना अंबानी 

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी हैं. टीना अनिल अंबानी से शादी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है.

4. श्लोका मेहता

अंबानी परिवार की बड़ी बहू और तीसरी पीढ़ी की बात करें तो श्लोका मेहती लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पीजी डिग्री लेने के बाद ‘श्लोका कनेक्ट फॉर संस्था’ नाम की एक कंपनी स्टार्ट की थी. श्लोका ‘रोजी ब्लू फाउंडेशन’ की भी डायरेक्टर हैं.

Ambani
अंबानी

अंबानी परिवार की अब तक की सबसे छोटी बहू हैं. शादी से पहले वह अपने भाई मिशाल शाह के साथ मिलकर Dysco कंपनी चलाती थीं. यह एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग कंपनी है, जो क्रिएटिव कॉलेबोरेशन, इंटरनेशनल नेटवर्किंग और कम्युनिटी बिल्डिंग का काम करती है. शादी के बाद भी कृषा अपने काम से जुड़ी हुई हैं.

Tata Group: घर बैठे कमाए लाखो रुपये टाटा ग्रुप कंपनी में 15,000 जानिए कैसे

Ambani Family: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता से कृषा शाह तक, जानिए परिवार की ये 5 बहुएं शादी से पहले क्या करती थीं

Honda CL500 Bike: अपने कातिलाना लुक से सबको दीवाना बनाने आ रही है होंडा की ये नई बाइक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments