Amrapali – भोजपुरी डांस वीडियो भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के गाने के लोग इतने दीवाने हैं कि उनके गाने सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
Amrapali खासकर निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ी हैं. इस समय निरहुआ रोमियो राजा की फिल्म ‘मेरा बाबू मेरा सोना’ का हर गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
Amrapali इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे से फोन पर बात कर रहे हैं और मिलने का प्लान कर रहे हैं. उसके बाद आम्रपाली अच्छे कपड़े पहनकर और चेहरे पर दुपट्टा पहनकर निरहुआ पहुंचती हैं. इस गाने को नीलकमल सिंह और अलका झा ने मिलकर गाया है और बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने दिए हैं। वहीं श्याम आजाद ने म्यूजिक अरेंज किया है। ‘मेरा बाबू मेरा सोना’ गाने को अब तक 8,838,153 बार देखा जा चुका है.
Chanakya Niti: चाणक्य के बताये 5 नियम जिनका पालन सबको करना चाहिए
Maruti suzuki ने इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च की नई ब्रेजा, 7.99 लाख है शुरुआती कीमत