Poorv Sarapanch Ne Tractor Se Khudaee Sadak: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के सरपंच चुनाव में हार के बाद एक प्रत्याशी इतना बौखला गया कि नतीजे आने के बाद उसने ट्रैक्टर से गांव की सड़क खुदवा दी. हारने वाले प्रत्याशी की इस हरकत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
सरपंच का चुनाव हारने के बाद गांव की सड़क खोदने का यह मामला रीवा जिले के गंगेव जिले के अहिरवार गांव का है. जहां पूर्व सरपंच चंदनमणि त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव में हार के बाद गांव की सड़क को ट्रैक्टर से खोदा. जानकारी के मुताबिक, चंदनमणि त्रिपाठी पिछले पांच साल में गांव के सरपंच बने, जब उन्होंने सरपंच चुनाव जीतकर गांव तक पहुंचने के लिए सड़क बनाई थी. सात साल बाद जब इस बार चुनाव हुए तो फिर से चंदनमणि त्रिपाठी ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सके.
ट्रैक्टर की खुदाई सड़क

हार से नाराज चंदनमणि ने ट्रैक्टर से सड़क खोद दी। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो पूरा गांव डग रोड पर जमा हो गया और विरोध किया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और शिकायत की. जिस पर पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और ग्रामीणों ने किसी तरह समझाइश देकर शांत कराया.
अधिकारी ने कहा- त्रिपाठी ने अपनी पट्टे की जमीन पर सड़क बनाई थी
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सभी से चुनाव में जीत-हार से संबंध खराब न करने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सरपंच ने अपनी पट्टे की जमीन पर सड़क का निर्माण कराया था. लेकिन लोगों का कहना है कि उक्त सड़क में सरकारी योजना के तहत काम भी हुआ. इससे स्पष्ट है कि यदि कार्य शासकीय योजना के अन्तर्गत किया गया है तो यह सड़क क्षति के लिए शासकीय सम्पत्ति है जो विधिक अपराध की श्रेणी में आती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
cheap car loan – जानें SBI, ICICI बैंक और PNB की नई दरें