Wednesday, September 27, 2023
HomeमनोरंजनAdipurush रिलीज से पहले घोषणा, हर थिएटर में ‘हनुमान जी’ के लिए...

Adipurush रिलीज से पहले घोषणा, हर थिएटर में ‘हनुमान जी’ के लिए सीट रहेगी बुक


Adipurush ‘आदिपुरुष’ फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स की घोषणा , थिएटर में ‘हनुमान जी’ के लिए बुक रहेगी एक सीट, अभिनेता प्रभास की की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिल्म लम्बे समय के इंतजार के बाद देशभर के थिएटर्स में 16 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यह काफी चर्चा में रही है , फिल्म के टीजर रिलीज़ के दौरान भी फिल्म पर विवाद होते रहे है। लेकिन इस बार फिल्म की कुछ अलग ही वज़ह से चर्चा में आ गई है।

यह भी पढ़िए –Happu Singh: बेहद हॉट है हप्पू सिंह की पत्नी, खूबसूरती से देती है कई अभिनेत्रियों को मात


Adipurush आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत और मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है जो शायद ही अभी तक किसी फिल्म के लिए किया गया हो दरअसल मेकर्स ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली छोड़ी जाएगी, क्योंकि जहां रामकथा होती है, वहां हनुमान मौजूद रहते हैं। मेकर्स ने यह फैसला लोगों की आस्था को देखते हुए लिया है।

Adipurush पिछले साल मेकर्स ने दशहरा के मौके पर अयोध्या में आदिपुरुष का भव्य टीजर लॉन्च किया था, जिसे ऑडियंस से बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला था। इतना नहीं किरदारों के खराब लुक और VFX के चलते फिल्म मजाक का पात्र बनी थी। साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे और इसे बैन करने की मांग की गई थी। हालांकि, इस ट्रेलर में मेकर्स से उन सभी विवादित सीन्स हटा लिए है।

Adipurush एक्टर प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह स्टारर आदि पुरुष जल्द रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच मंगलवार को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट से पहले, प्रभास तिरुपति में तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की।अभिनेता प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं.

आदिपुरुष मेकर्स का रिलीज से पहले बड़ा फैसला

Adipurush आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने जा रही है यानि अब फिल्म रिलीज में महज 10 दिन ही बाकी है. ऐसे में एक अलग तरह का एक्सपेरीमेंट करते हुए मेकर्स ने फैसला लिया है कि हर थियेटर में एक सीज को हनुमान जी के लिए आरक्षित रखा जाएगा ताकि हनुमान जी के प्रति लोगों की आस्था का जश्न मनाया जा सके. इसके पीछे एक वजह यह भी बताई गई है कि जहां पर भी प्रभू श्री राम का जिक्र हो या नाम ही लिया जाए वहां हनुमान जी जरूर मौजूद रहते हैं.

Adipurush मंगलवार को फिल्म की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया कि जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान की उपस्थिति होती है। इसी विश्वास के साथ ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग करने वाले हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी।’ सोशल मीडिया पर मेकर्स के इस फैसले की तारीफ की जा रही है। वहीं कई लोग इसे फिल्म प्रमोशन के तौर पर देख रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ समेत पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।

Adipurush

यह भी पढ़िए –Hero Xoom 110 पॉवरफुल इंजन के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी बाजार में अपना पॉवर ज़माने आ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

500 करोड़ है फिल्म का बजट

Adipurush प्रभास आदिपुरुष में श्री राम की भूमिका में हैं तो कृति सेनन माता सीता के किरदार में. लिहाजा ये जोड़ी भी काफी समय से सुर्खियों में बनी है. फिल्म में रावण का रोल सैफ अली खान निभाने जा रहे हैं. लेकिन कई और वजहों से भी ये फिल्म चर्चा में बनी है. उनमें से एक वजह है फिल्म का बजट और इसकी भव्यता. कहा जा रहा है कि आदिपुरुष लगभग 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनकर तैयार हुई है.

फिल्म के ग्राफिक्स जबरदस्त है जिससे इसके किरदारों को और भी भव्य तरीके से दर्शाया गया है. खैर फिल्म के टीजर पर लोगों ने खूब सवाल उठाए थे. लेकिन ट्रेलर देखकर लोग काफी हद तक संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं अब हर किसी को फिल्म रिलीज का इंतजार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments