Tuesday, December 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलApache RTR 160 4: टीवीएस की इस बाइक का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च,...

Apache RTR 160 4: टीवीएस की इस बाइक का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, लुक देख हो जाएंगे खुश, जानिए कीमत

TVS Apache RTR 160 4V facelift launched, prices start from Rs 1.15 lakh
Apache RTR 160 4

भारत में  टू-व्हीलर्स सेगमेंट टीवीएस कंपनी ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर है। हाल ही में  टीवीएस ने अपना Apache RTR 160 4V का नया स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है,

Blue Forsale TVS Apache RTR 160 4V bike at Rs 112610 in Jodhpur | ID:  25589557062
Apache RTR 160 4

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition: भारत में  टू-व्हीलर्स सेगमेंट टीवीएस कंपनी ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर है। हाल ही में  टीवीएस ने अपना Apache RTR 160 4V का नया स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1,30,090 रुपये है। आपको बता दें, टीवीएस कंपनी ने Apache RTR 160 4V के स्पेशल एडिशन में Apache RTR 160 4V की तुलना में कॉस्मैटिक और मकैनिकल चेंज किये है। इसके अलावा इस बाइक में कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। हम आपको इस बाइक की खासियत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। 

HERO VIDA V1: हीरो ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में कर सकेंगे 165 किलोमीटर तक सफर

Apache RTR 160 4: स्पेशल एडिशन का लुक  

टीवीएस ने अपनी नई बाइक स्पेशल एडिशन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें मैट ब्लैक और नए पर्ल व्हाइट कलर शामिल है। इसे शानदार लुक देने के लिए इसमें अलॉय व्हील पर रेड एंड ब्लैक कलर किया गया है। वहीं, सीट पर भी काले और लाल रंग का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके अलावा एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं जो सेगमेंट में फर्स्ट हैं। अब इस बाइक में मेकैनिकल चेंज की बात करें तो इसमें नए तरह का एग्जॉस्ट जोड़ा गया है, जिसका नाम Bullpup Exhaust रखा है।  

Urfi Javed ब्लैक कलर की ड्रेस पहन उर्फी ने मचाया हड़कम, देखिये तस्वीरे

इंजन और पावर

टीवीएस अपाचे के स्पेशल एडिशन में कंपनी ने 159.7 सीसी, ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन दिया है जो 9,250 आरपीएम पर 17.30 बीएचपी का बेस्ट-इन-क्लास पावर आउटपुट और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है।  

स्पीड और फीचर्स  

टीवीएस की अपाचे बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हुए हैं, जिसमें अर्बन, स्पोर्ट और रेन मोड शामिल है। अर्बन और रेन मोड में टीवीएस की ये बाइक 103 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 114 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है। अब फीचर्स की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V Special Edition) में TVS SmartXonnect के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प, गियर शिफ्ट इंडिकेटर वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,  फ्रंट में 270 मिमी पेटल डिस्क और पीछे 200 मिमी पेटल डिस्क जैसे फीचर्स दिए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments