Arvind Akela New song 2022:अरविंद अकेला कल्लू के नये गाने दियवा कईसे बरबु हो’ (Diyawa Kaise Barbu Ho) को आदिशक्ति फिल्म्स के यू्ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं. इस स्पेशल नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. नवरात्रि सितंबर के आखिरी में आने वाले है. इसलिए अब भोजपुरी में हर दिन नवरात्रि से पहले ही मां को समर्पित गानों की बौछार की जायेगी. इस देवी गीत में अरविंद के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे भी नजर आ रही हैं.
Arvind Akela New song 2022: अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर में से एक है. वह हमेशा ही अपने नए-नए गानों के जरिए फैंस को एंटरटेन करते रहते है उनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मचा देते है. अरविंद अकेला कल्लू के कई गानों ने यूट्यूब पर100 मिलियन के आंकड़े को पार किया है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. ऐसे में उनका नया गाना दियवा कईसे बरबु हो’ (Diyawa Kaise Barbu Ho) रिलीज किया गाया हैं, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं.
अरविंद अकेला कल्लू Arvind Akela New song 2022:
दरअसल, अरविंद अकेला कल्लू के नये गाने दियवा कईसे बरबु हो’ (Diyawa Kaise Barbu Ho) को आदिशक्ति फिल्म्स के यू्ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं. इस स्पेशल नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. नवरात्रि सितंबर के आखिरी में आने वाले है. इसलिए अब भोजपुरी में हर दिन नवरात्रि से पहले ही मां को समर्पित गानों की बौछार की जायेगी. इस देवी गीत में अरविंद के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे भी नजर आ रही हैं.
Arvind Akela New song 2022 गाने में अरविंद अकेला कल्लू मां की पूजा वंदना में बहुत सारी सामग्री नहीं ले आने की याद अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को दिला रहे हैं. वे पत्नी से कहते हैं कि हड़बड़ कईले बाड़ू, दियवा कइसे बरबू हो… इस देवी गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. कल्लू की ओर से ये गाना देवी मां के भक्तों के लिए एक खास तोहफा है. उनके गाने को दो लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
नेहा राज के साथ मिलकर गाया
Arvind Akela New song 2022: बता दें इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया हैं. इसके गीत पवन पांडेय के लिखे हैं. इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह कुमार चंदन, डीओपी अरमान सिंह, एडीटर शुभम बाबू हैं. प्रोडक्शन तुषार सिंह ने किया है. प्रोडक्शन मैनेजर प्रीतम चौधरी हैं.
vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान
New Electric Car: टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 28 सितम्बर को हो रही लॉन्च ,जाने कीमत
Ration Card 2022: अब कार्ड धारकों को मिलेगा Free इलाज, बस करना होगा ये काम..