Aston Martin DBX707 भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है. इसमें 4.0 लीटर V8 इंजन की पावर मिलती है. एस्टन मार्टिन ने लेटेस्ट कार के सस्पेंशन, गियरबॉक्स, स्टीयरिंग और ब्रेक जैसे फीचर्स को अपग्रेड किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.63 करोड़ रुपये है.

Aston Martin DBX707 ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड Aston Martin ने नवरात्रि के मौके पर भारत में DBX 707 SUV कार को लॉन्च कर दिया है. भारतीय ग्राहकों के लिए यह लग्जरी एसयूवी कार 4.63 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश की गई है. यह कार जितना महंगी है, उतना ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस में दमदार है. बता दें कि लेटेस्ट एसयूवी DBX 707 भारत में ब्रिटिश ब्रांड की सबसे महंगी कार है. ये कार DBX वर्जन की तुलना में 48 लाख रुपये ज्यादा महंगी है.
Aston Martin DBX707 एस्टन मार्टिन की नई लग्जरी एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो ये कार स्पोर्टी डिजाइन में आती है. इसमें डबल-वेन मेश पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल, नए LED DRLs, नया बंपर मिलता है. इसमें रूफ स्पॉइलर और डकटेल स्टाइल की बूट लिड दी गई है. कार में क्वाड-एग्जॉस्ट सिस्टम और एक बड़ा रियर डिफ्यूजर मिलता है. इसके अलावा 10.25 इंच की स्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लैदर की सीट मिलती है.

लेटेस्ट कार में 22 इंच अलॉय व्हील के अलावा 23 इंच अलॉय व्हील ऑप्शन भी दिया गया है. एस्टन मार्टिन नें पावर के लिए इसमें मर्सिडीज के 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज V8 इंजन का इस्तेमाल किया है. ये कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और पैडल शिफ्टर के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगी.
परफार्मेंस की बात करें तो ये कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार के साथ हवा से बातें करती है. इसकी टॉप स्पीड 310kmph है. एस्टन मार्टिन ने इसमें एयर सस्पेंशन को बेहतर किया है. वहीं स्टीयरिंग सिस्टम और नए कार्बन सेरामिक ब्रेक डिस्क के साथ लग्जरी कार के पूरे डायनमिक को बदला गया है
5G Launch:5G की लॉन्चिंग के बाद PM मोदी ने कहा की अब 10 रुपये में मिलेगा 1GB डाटा
Navratri 2022: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि और जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, आरती और मंत्र
Maruti Suzuki Swift:नयी Swift 2023 नए लुक और नए अंदाज में करेगी एंट्री देखे फीचर्स
Gandhi Jayanti:2 अक्टूबर2022 इस बार क्यों खास है गांधी जयंती ,जानिए विस्तार से