Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलAuto Rickshaw: लग्जरी लुक में आ गया एक नया ऑटो रिक्शा, सड़कों...

Auto Rickshaw: लग्जरी लुक में आ गया एक नया ऑटो रिक्शा, सड़कों पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

लग्जरी कार से कम नहीं है ये ऑटो रिक्शा

ये शानदार Auto Riksha मचा रहा है सड़कों पर धमाल, ऑटो चालक ने मोडिफाइड करवाकर दिया लग्ज़री कार जैसा लुक देखें Video हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस ऑटो रिक्शा की ख़ास बात है कि इसे इस तरह से मॉडिफाइड किया गया है जिससे इसका लुक पूरा ही बदल गया है। इस रिक्शा में कई तरह की खास सुविधाएँ दी गयी हैं जिससे साफ पता लगता है की शख्स ने ऑटो पर अच्छी रकम खर्च की है।

Auto Rickshaw

आ रही TVS की नयी स्कूटी, शानदार माइलेज और धासु फीचर्स, जानिए कीमत

ऑटो में है बेहतरीन सुविधा

इस ऑटो में लग्ज़री दिखने वाली सीटें लगायी गई है, जिसका कुशन ऐसा है कि आपको आरामदायक सफ़र का एहसास हो जिससे आपका सफर आसान हो जाये। इंटीरियर में चमक-धमक बनाए रखने के लिए एंबिएंट लाइटिंग भी लगायी गई है। चालक ने आगे की तरफ़ एक टचस्क्रीन डिस्प्ले भी लगाया है। जिससे चालक आसानी से पीछे की ओर नजर रख सके। ऑटो में एक ट्रे टेबल दी गई है, जिस पर यात्री अपना सामान रख सकते हैं। पीछे बैठे यात्रियों के लिए अलग से एक पंखा भी लगाया गया है। जो की ऑटो को सबसे अलग लुक दे रहा है।

वीडियो में मिले काफी लाइक्स

Harsh Goenka Shares Video Of An Autorickshaw Designed Like A Luxury Car,  Internet Fascinated

Nio ES6 Electric SUV: लॉन्च होने के बाद मार्केट में बुकिंग के लिए लगी लोगों की भीड़

अभी तक इस वीडियो को काफी लाइक्स और कमैंट्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर  ‘अजित सहानी’ (@ajithkumar1995a) ने पोस्ट किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘ हैल्लो बेंगलुरु… कितना शानदार और सुंदर ऑटो है। इस ऑटो को देख लोग इसकी तारीफ करते थक नहीं रहे। जिससे ये ऑटो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments