Tuesday, December 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलAUTOMATIC LIGHT: घर में कदम रखते ही ON हो जाएंगी 500 रुपए...

AUTOMATIC LIGHT: घर में कदम रखते ही ON हो जाएंगी 500 रुपए से भी कम कीमत वाली ये लाइट्स, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स

Automatic Light: कई कंपनियां चुनिंदा जगहों पर ऑटोमेटिक लाइट्स का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि ये आम लाइट्स के मुकाबले महंगी होती हैं और साथ ही इन्हें इन्स्टॉल करना भी मुशकिल होता है। ऐसे में लोग इन लाइट्स को घरों में लगवाने के बारे में सोचते भी नहीं हैं। बता दें कि ये लाइट्स आपको बिजली बिल से राहत दिला सकती हैं। अगर आप इन लाइट्स को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज हम आपको इन लाइट्स के एक ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो जाएगा जिसकी कीमत भी बहुत कम है।

AUTOMATIC LIGHT
AUTOMATIC LIGHT

कौन सी हैं लाइट्स

Chanakya Niti: चरित्रहीन महिला की होती हैं ये पहचान,बाद में ना पड़े पछतावा

AUTOMATIC LIGHT: इन लाइट्स का नाम Xanadu Motion Sensor Light, Battery Operated LED Nightlight, Wireless Sensor Wall Light है। यह Hallway, Wardrobe, Basement, Cupboard, Garage आदि के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। इसमें मोशन सेंसर दिया गया है। यह बिजली की बचत करता है। दिन में यह सेंसर अपने आप ही इस लाइट को स्लीप मोड में बदल देता है जिससे यह बिजली का उपयोग नहीं करता। इसके अलावा अंधेरा होते ही यह खुद चालू हो जाता है। इनका लिमिटलेस इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक सेट में दो लाइट्स दी जा रही हैं।

E27 Lamp Base Infrared PIR Sensor Automatic Wall Light Bulb Socket / Sound  Light Control Sensor Bulb Holder|sensor bulb holder|light bulb socketbulb  holder - AliExpress
AUTOMATIC LIGHT

नहीं करना होगा ऑन-ऑफ

ये बेहद ही दमदार और खूबसूरत लाइट्स हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। आप जैसे ही अपने घर में कदम रखते हैं वैसे ही ये लाइट्स खुद-ब-खुद जलना शुरू हो जाती हैं क्योंकि इसमें मोशन सेंसर दिया गया है। ऐसे में आपको इन लाइट्स को ऑन और ऑफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

E-shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड धारको मिल रहा है 2 लाख रु का लाभ,आज ही करे रजिस्ट्रेशन

BrandXanadu
ModelXanadu Motion Sensor Light, Battery Operated LED Nightlight, Wireless Sensor Wall Light
Product Dimensions8 x 3 x 6 cm
Weight499 grams
Power SourceBattery Operated
Distinctive FeatureEnergy Efficient, Portable, Motion Sensor
Light source typeLEDs
Type of RoomGarage, Kitchen, Basement, Living Room, Home Office, Hallway

क्या है इसकी कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अमेजन पर 699 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रोडक्ट पर 43 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 399 रुपए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments