Automobile: ये सस्ती कार बनी आम आदमी की पहली पसंद ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलता है 34 का माइलेज। भारतीय बाजार में इन दिनों कई महंगी कारें उपलब्ध हैं। इन कारों की कीमत करोड़ों रुपए तक है। कारों की आसमान छूती कीमतों के चलते अब कार खरीदना इतना आसान नहीं रहा है, लेकिन फिर भी कई लोग खरीदते हैं।
लोग आज कल सब गाड़ियों के पीछे भाग रहे है क्योंकि गाड़ी आदमी के जीवन की एक महत्ब पूर्ण कड़ी वन गयी है ऐसे में कुछ परिवार ऐसे भी होते हे जो गाड़ी को नहीं ले पाते क्यों की कुछ पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए और कुछ आज कल की गाड़ियों की महँगी कीमत के कारण ऐसे में एक मीडिल कॉल्स फेमली गाड़ी को खरीद नहीं पाते है।
Automobile: इस के चलते हर मिडिल क्लास फ़माइली के लिए मारुती आल्टो 800 बेस्ट ऑप्शन है क्यों की इस कार में आपको लगभग 35 kmpl का माइलेज मिलता है और सभी कारो की कीमत के मुकावले यह कम कीमत में मिलती है अधिकतर मिडिल क्लास फैमली कार की मेंटिनेंस को लेकर चिंतित रहती है इन सब के लिए मारुती आल्टो 800 एक बेस्ट ऑप्शन है।

Automobile: भारत में आज भी एक ऐसी कार है, जो मिडिल क्लास के सपनों को पूरा कर रही है। यह आम आदमी की भी पहली पसंद बन गई है। नतीजा यह रहा है कि जनवरी में यह देश में बिकने वाली कारों में टॉप पर रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको इस पर फाइनेंस मिलेगा Maruti Alto 800 2023 भारत की सबसे सस्ती फैमली कार बाज़ार में जल्द जी आ रही है। Maruti ने जनवरी में Alto की कुल 21,411 यूनिट बेची हैं।
ऑल्टो भारतीय बाजार में दो मॉडल्स Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है। Alto 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। रिर्पोट के अनुसार 34.08 किलोमीटर के माइलेज के साथ आती है।
Automobile: आम आदमी की पहली पसंद सस्ती कार बनी ढेर सारे फीचर्स के और मिलता है फीचर्स
Automobile: ये सस्ती कार बनी आम आदमी की पहली पसंद ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलता है 34 का माइलेज। ऑल्टो 800 के बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने का मन बनाया है। जैसा की अनुमान था, कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। इस कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लांच हो सकती है। इस नई Maruti Alto 800 कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
Automobile: ये सस्ती कार बनी आम आदमी की पहली पसंद ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलता है 34 का माइलेज। इस नई मारुती सुजुकी ऑल्टो में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए गए हैं।

Automobile: कार के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम दी गई है। मारुति ने कार में एक ब्लूटूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल भी किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि कार 34.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। कार के बीएस 6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई चेंज किए गए हैं।