पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पर्चा निकाला तो दंग रह गए लोग
Bageshwar Dham: आपको बता दें, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पर्चा निकाला तो दंग रह गए लोग एक महिला का दरबार में पर्चा निकाला जिसे देख पंडित जी के भी उड़ गये होश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अगल दरबार मुंबई में लगने जा रहा है. यह दरबार 18 मार्च को सेंट्रल पार्क मैदान, एसके स्टोन, मीरा रोड पर शाम 4 बजे लगेगा. उसके बाद 19 मार्च को वे सनातन धर्म पर चर्चा भी करेंगे.
Bageshwar Dham: गौरतलब है कि हाल ही में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उस वक्त फिर चर्चा में आ गए थे, जब छिंदवाड़ा के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा ने उन्हें चैलेंच किया था. टाटा ने उनके साथ-साथ सभी पर्चा निकालने वाले बाबाओं को चैलेंज किया था.

बागेश्वर धाम में एक महिला गहने गिरवी रख पहुंची दरबार, धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा निकाला तो उड़ गये सबके होश
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में एक महिला गहने गिरवी रख पहुंची दरबार,पढ़िए पूरी डिटेल
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में एक महिला गहने गिरवी रख पहुंची दरबार, धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा निकाला तो उड़ गये सबके ह
यह भी पढ़े- मात्र 20 रूपये में घर ले जाये Yamaha की Luxury बाइक R15 V4, अनोखे फीचर्स और चार्मिंग लुक से बनी युवाओ की पहली पसंद
बागेश्वर धाम में एक महिला गहने गिरवी रख पहुंची दरबार, धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा निकाला तो उड़ गये सबके होश आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने कहा था कि अगर कोई उनके मन की बात हूबहू बता दे,

Bageshwar Dham: तो वे उसे एक करोड़ रुपये देंगे. पर्ची बनाने वाले बाबा अगर चमत्कार करते हों तो मेरे मन की बात लिखकर बता दें.इस चैलेंज पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘हम कोई फरमाइशी गीत नहीं हैं. कई बार चैलेंज स्वीकार किया, कई बार प्रति-उत्तर दिया. हर बार टेस्ट दिया. भला अब यही थोड़ी देते रहेंगे. चैलेंज करने वालों ने सस्ती लोकप्रियता पाने का एक ढंग पा लिया है.’