Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलBajaj Nano : मार्केट में आ गई बजाज लाया नैनो कार, जाने...

Bajaj Nano : मार्केट में आ गई बजाज लाया नैनो कार, जाने कीमत और फीचर्स

Bajaj Nano : Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश Bajaj की कई बेहतरीन बाइक्स इंडियन मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन Bajaj Auto ने साल 2018 में ही अपनी Qute कार को पेश किया था. हालांकि, इस कार को लॉन्च नहीं किया गया था. इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में भी रखा गया था और उस दौरान इसकी कुल कीमत 2.48 लाख रुपये थी. अब फिर से ये कार एक बार चर्चा में आ ही चुकी है

Bajaj Nano : Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश
ये एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे 3 और 4 व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें कारों के सभी नियम फॉलो भी नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम भी फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हुए हैं. इसमें roof दी जाती है जिसके चलते ये बिल्कुल कार की तरह ही बिहेव भी करती है.

यह भी पढ़िए –IAS Interview Questions : ऐसा कौन सा जीव है जी सम्बंध बनाने के तुरंत मर जाता है?

क्या होती है ये क्वाड्रिसाइकिल

Bajaj Nano : दरअसल, आपको हम बता दें कि Bajaj Auto अब जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार Qute को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही हम आपको बता दें कि ये कार Tata Nano की size जैसी है. इसीलिए इस कार को देख कर आपको भी Tata Nano की याद जरुर आ जाएगी.

कुछ नये बदलाव के साथ आएगी अब नज़र

Bajaj Nano : अब क्यूट को कंपनी ने कुछ बदला भी है. इसे नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में अप्रूवल मिलने के बाद इसके वजन को 17kg तक बढ़ाया गया है. इसमें 12 Bhp की पावर देने वाला 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा. कार की टॉप स्पीड 70 से 80 kmph की होगी. इससे पहले कमिर्शियल व्हीकल के तौर पर आने वाली क्यूट मेंCNG वेरिएंट भी था. अब माना यह जा रहा है कि निजी कार के तौर पर इसमें पेट्रोल के साथ ही CNG और LPG वेरिएंट भी दिया जाएगा

Nano कार बाइक से ज्यादा देगी माइलेज
क्यूट में ड्राइवर के साथ 4 लोगों के बैठने की जगह होगी. इसमें इंजन नैनो की तरह ही रियर में होगा और बूट स्पेस आग होगा. साथ ही एसी, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी इस कार के साथ आपको मिल सकते हैं. इसमें स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो ही मिलेंगी. कार में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स होगा जिसमें 5 स्पीड सीक्वेंशियल फ्रंट और एक रियर गियर होगा. जानकारी के अनुसार इस मॉडल का माइलेज 36 किमी. प्रति लीटर के आसपास रहने उम्मीद है. ये एक फोर डोर कार होगी.

Nano कार की कीमत

Bajaj Nano

यह भी पढ़िए –Bajaj Pulsar: TVS Raider पछाड़ने आ गई Pulsar N160 बाइक,जाने एक्स-शोरूम कीमत

Bajaj Nano :अब चर्चा है कि क्यूट को निजी कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसे NCAT से अप्रूवल भी मिल चुका है. यह एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी कीमत भी करीब 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच में होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments