Bajaj Pulsar N160:- फीचर्स और माइलेज के कॉम्बो के साथ Apache का जीना दुस्वार करने आ गई Bajaj Pulsar N160 बाइक, बाजार में लगातार बढ़ रही दो पहिये वाहन की मांग को देखते हुए बजाज ने अपनी जबरदस्त डेशिंग लुक बजाज पल्सर N160 बाइक को लांच किया गया है। आइए अब हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते है।
बजाज पल्सर N160 का लुक
बजाज पल्सर N160 बाइक हूबहू पल्सर N250 से मिलती हुई नजर आएगी। बजाज पल्सर N160 बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, A स्टुब्बी एग्जॉस्ट, an LED टाइल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन भी दिया गया है।
यह भी पढ़े: Red Sindhi Cow Farming: केवल 10000 रूपए खर्च करके करें इस गाय का पालन, पैसों की होगी झमाझम बारिश
बजाज पल्सर N160 के फीचर्स
बजाज पल्सर N160 बाइक में आपको 17 इंच के टुबलेस टायर नजर आएंगे। बजाज पल्सर N160 बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी किया गया है। जो एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नजर आ जाएगी।
बजाज पल्सर N160 का इंजन
बजाज पल्सर N160 बाइक में आपको 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वैल्यू, ऑइल-कूल्ड इंजन भी मिल जायेगा। जो 8,750 rpm पर 15.8 बीएचपी की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज पल्सर N160 बाइक का इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।
यह भी पढ़े: Vivo V40 Pro: स्टोरज और झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में गजर मचा रहा Vivo V40 Pro स्मार्टफोन
बजाज पल्सर N160 का माइलेज
बजाज पल्सर N160 बाइक में आपको 55 से 59 kmpl का माइलेज भी मिल जायेगा। बजाज पल्सर N160 का माइलेज बहुत जानदार है।
बजाज पल्सर N160 की कीमत
बजाज पल्सर N160 बाइक की रेंज बाजार में करीब 1.23 लाख कही जा रही है। इसके साथ ही बजाज पल्सर N160 डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख बताई जा रही है। बजाज पल्सर N160 आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।