Bajaj Pulsar NS250: KTM को अपने पैरों तले रौंद देगी Bajaj Pulsar की झक्कास बाइक, इंजन और स्मार्ट फीचर्स से सबके पसीने छुड़ा रही

By
On:
Follow Us

Bajaj Pulsar NS250:- KTM को अपने पैरों तले रौंद देगी Bajaj Pulsar की झक्कास बाइक, इंजन और स्मार्ट फीचर्स से सबके पसीने छुड़ा रही, लगातार मार्केट बढ़ती जा रही बाइक की मांग को देखते हुए सभी कंपनी न्यू मॉडल लॉन्च करती नजर आ रही है। बजाज कंपनी ने अपनी कड़क पल्सर NS250 को मार्केट में नई बाइक पेश कर दी है, यह बाइक जबरदस्त फीचर्स से लैस है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते है।

बजाज पल्सर NS250 के फीचर्स

बजाज पल्सर NS250 में आपको 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों ही चक्कों में आपको डिस्क के साथ डुअल चैनल एबीएस मिल जाता है। बजाज पल्सर NS250 व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है, वहीं ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। बजाज पल्सर NS250 में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े: Oppo K10 5G: मम्मी के लाड़लो का दिल खुश कर देगा Oppo का झन्नाट स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा क्वालिटी ने उड़ाया गर्दा

बजाज पल्सर NS250 का इंजन

बजाज पल्सर NS250 में आपको 248.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल जाता है। बजाज पल्सर NS250 का इंजन 31 PS की पावर के साथ 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में यह सक्षम है। बजाज पल्सर NS250 बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट मिल जाता है। बजाज पल्सर NS250 में करीब 65 KM प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

यह भी पढ़े: Mahindra XUV 200: Brezza को मुँह तोड़ जवाब देगी Mahindra की डैशिंग लुक SUV, फीचर्स और इंजन देख लोग हुए भौचक्के

बजाज पल्सर NS250 की कीमत

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर NS250 की कीमत 1.60 लाख रुपये से 1.70 लाख रुपये के बीच में है। बजाज पल्सर NS250 आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment