Bakri Palan:- सोनपरी नस्ल की बकरी पालकर कमाओ भरपूर पैसा, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, बिजनेस करने का प्लान है तो आपके लिए सोनपरी बकरी एक तगड़ा विकल्प साबित हो सकती है। बकरी की इस खास नस्ल से आप कम समय में लाखों रुपये कमा सकते है। बता दे यह सोनपरी बकरी अपने उच्च गुणवत्ता के मांस के लिए जानी जाती है। सोनपरी बकरी का मांस मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है। सोनपरी बकरियों का रंग भूरा होता है इनके गर्दन पर एक काला घेरा बना हुआ होता है। इन बकरियों के सींग पीछे की तरफ मुड़े होते हैं। आइए इस बकरी के बारे में विस्तार से जानते है।
सोनपरी बकरियों की खासियत
सोनपरी नस्ल की बकरियां बाकि नस्लों के मुकाबले ये ज्यादा मांस उत्पादन करती हैं। सोनपरी बकरियां तेजी से बढ़ती हैं, इससे आप कम समय में तगड़ा लाभ उठा सकते हैं। सोनपरी बकरियों को पालना बेहद आसान होता है। सोनपरी बकरी को कम जगह की जरुरत पड़ती है। इसे पालने में ज्यादा खर्च नहीं आता है।
यह भी पढ़े: New Honda CB350: युवाओं के दिलों पर राज करने आई New Honda CB350 bike, तगड़ा इंजन ओर शानदार फीचर्स
कमाई कितनी होगी?
बता दे एक नर सोनपरी बकरी का वजन 30-35 किलोग्राम तक होता है। आप इसको 40 से 45 हजार रुपये में बेच सकते हैं। इस नस्ल से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
बिजनेस कैसे शुरू करना होगा ?
जानकारी के मुताबिक, सोनपरी बकरी पालन शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरुरत नहीं पड़ती है। बकरी की इस नस्ल को आप घर के किसी छोटे से कोने में भी पाल सकते हैं। बता दे इन बकरियों को उचित पोषण और देखभाल की जरुरत पड़ती है।