Barbari Bakri Palan:- इस नस्ल की बकरी का पालन करके किसान बना रहे है मालामाल, प्रतिदिन देती है 15 लीटर दूध, हम जिस नस्ल की बकरी की बात कर रहे है उस नस्ल की बकरी रोजाना 15 लीटर दूध देती है। इस नस्ल के पालन से एक बार में आपको होगी तगड़ी कमाई और मार्केट में होती है। इस बकरी की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड बनी रहती है। आइए इस बकरी पालन के बारे में विस्तार से जानते है।
बरबरी बकरी रोजाना देती है 20 लीटर दूध
इस नस्ल का पालन कर आप मोटी कमाई कर सकते है। इस नस्ल की बकरी का नाम बरबरी नस्ल है इस नस्ल का पालन ज्यादातर उत्तर प्रदेश में किया जाता है। इस नस्ल की बकरी का पालन बेहद आसानी से कर सकते है आपको ज्यादा लागत लगाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। बरबरी नस्ल की बकरी प्रति दिन 15 से 20 लीटर दूध देती है।
यह भी पढ़े: Ker Sangri Ki Kheti: इस सब्जी की खेती करके आप कम समय में कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे
बरबरी नस्ल की बकरियों की पहचान कैसे करे
अगर इस नस्ल के पहचान की बात करे तो बरबरी नस्ल की बकरियों के सींग छोटे और हल्के घुमावदार जैसे होते हैं। बरबरी बकरी के शरीर पर भूरे या सफेद रंग के धब्बे होते हैं। साथ ही बरबरी बकरे के सींग काफी बड़े, नुकीले और दिखने में सुंदर होते हैं। इस नस्ल का बकरा 40-45 किलो तक का हो जाता है और बकरी 30-35 किलो तक होती है।
यह भी पढ़े: New Rajdoot 350: भयंकर अवतार और आकर्षक फीचर्स के साथ भूचाल मचा रही New Rajdoot 350 बाइक
इसके पालन से होगा तगड़ा मुनाफा
आपको बता दे कि बरबरी नस्ल की बकरी का पालन कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। इस नस्ल की बकरी की डिमांड मार्किट में बेहद रहती है। बता दे कि भारत के साथ अरब देशों में इनके मीट की बहुत डिमांड रहती है इस पालन से आपका कम से कम 1 से 2 लाख तक का मुनाफा होने वाला है।