Basara Murgi Palan:- इस नस्ल की मुर्गी आपको बना देगी सेठ, मुर्गी पालन कर कमाओ तगड़ा मुनाफा, आप भी अगर मुर्गी पालन करते हुए करोड़पति बनना हैं तब आपको आज हम बता देते हैं की एक ऐसे खास नस्ल की चिकन के बारे में इसको पालकर आप अपनी किस्मत का ताला खोल सकते हैं। आइए इस मुर्गी पालन के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
यह भी पढ़े: Tendu Fal Ki Kheti: बेहद फायदे का सौदा साबित होती है इस फल की खेती, कम लागत में दे दनादन पैसा
बसरा मुर्गी पालन
बता दे बसरा नस्ल की मुर्गी जो चिकन के लिए बहुत अच्छी कही जाती है। इस मुर्गी की खासियत यह है कि इसको आप कम स्थान में भी आसानी से पाल सकते हैं। जिसकी देखरेख भी बेहद मुश्किल नहीं होती है, बस इसको टाइम पर दाना देना होता है और थोड़ा इनपर ध्यान देने की जरुरत होती है।
यह भी पढ़े: New Toyota Fortuner: कड़क फीचर्स और टॉप माइलेज के साथ बवाल मचा रही New Toyota Fortuner कार
बसरा मुर्गी पालन से कमाई
बसरा चिकन की बाजार में बहुत ज्यादा मांग बनी रहती है। जिसकी वजह से इन सब मुर्गियों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। एक बसरा चिकन लगभग 3 से 4 हज़ार रुपए में बेचा जाता है। आप अगर इन मुर्गियों को थोड़ी मात्रा में भी अगर पाल लेते हैं तब तगड़ी कमाई की जा सकती है। इससे आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है।