Wednesday, September 27, 2023
Homeमध्यप्रदेशBCCL: चद सेकंड में बदली किस्मत, कोयला खदान में 2 मजदूरों को...

BCCL: चद सेकंड में बदली किस्मत, कोयला खदान में 2 मजदूरों को मिला हीरा, लेकर रफूचक्कर

BCCL के अधिकारी ने हीरा निकलने की बात का ना तो खंडन किया है ना ही पुष्टि की है. जबकि स्थानीय लोग दावे के साथ कह रहे हैं कि दोनों युवकों को मिली चमकीली वस्तु बेशकीमती हीरा ही है.

कोयला खदान धंसने से 11 श्रमिकों की जान गई | Jansatta
BCCL

कहते हैं ना कि जब ऊपरवाला मेहरबान हो तो इंसान को खुशियां छप्पर फाड़ कर मिलती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक कोयला खदान में मजदूरी करने वाले परिवार के साथ. कोयला चुनने के दौरान एक ही परिवार के दो युवकों को हीरा मिल गया. हीरा मिलने के बाद से परिवार के लोग फरार बताए जा रहे हैं. यह मामला झारखंड की कोयला नगर धनबाद के BCCL एरिया-5 अंतर्गत कनकनी कोलयरी के हिलटॉप आउटसोर्सिंग का है. बताया जा रहा है कि यहां रोज की तरह दो युवक पहुंचे और बोरियों में भरकर कोयला अपने घर लेकर आए. वहीं जब उन्होंने कोयले को तोड़ना शुरू किया तो एक में से चमकीला पत्थर मिला.

उस पत्थर पर नजर पड़ते ही दोनों युवक आश्चर्यचकित रह गए. दोनों ने उस चमकीले पत्थर को हीरा समझ कर उसकी परख करने के लिए कई तरह के प्रयोग किए. इसके बाद युवकों ने कुछ जानकार लोगों को चमकीले पत्थर के संदर्भ में बताया. सभी ने जब स्पष्ट कर दिया कि यह चमकीला पत्थर कुछ और नहीं बल्कि बेशकीमती हीरा है. वहीं युवकों ने हथौड़े से उस चमकीले पत्थर पर वार किया, लेकिन जब वह नहीं टूटा तो उन्हें भी यकीन हो गया कि यह हीरा ही है.

पूरा परिवार रातों रात फरार

Breakdown Of Mining Machine In Coal Mine Four Died Hazaribagh - झारखंड :  कोयला खदान में माइनिंग मशीन का ब्रेक फेल, चार की मौत, 11 घायल
BCCL

इसके बाद से दोनों युवक डरने लगे कि अगर इस बात की जानकारी ज्यादा लोगों को लगेगी तो कोई उनसे छीन सकता है. इससे पहले ही युवक पूरे परिवार के साथ रातों रात धनबाद जिले के लोयाबाद के मदनाडीह इलाके से अपने उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों युवक उत्तर प्रदेश में कहां के रहने वाले हैं. दोनों युवकों के बारे में स्थानीय लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

इससे पहले कभी नहीं मिला हीरा

इधर धनबाद के BCCL एरिया-5अंतर्गत कनकनी कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि कोलयरी से हीरा मिला है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे भी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं, क्योंकि जब तक उस चमकीले वस्तु को उनके सामने नहीं लाया जाता, तब तक कहना मुश्किल है. अगर हीरा निकलने की बात सत्य होती है तो आज तक के इतिहास में पहली बार होगा जब कोलयरी से हीरा निकलेगा.

सोशल मीडिया पर हीरे की फोटो वायरल

BCCL के कनकनी परियोजना की खदान से हीरा निकलने की बात पूरे शहर में फैल गई. आसपास के हजारों की संख्या में लोग उस कोलयरी क्षेत्र में पहुंच गए, जहां से हीरा निकलने की बात सामने आई है. इसी बीच किसी ने हीरे की फोटो लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. यह पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है, हालांकि बीसीसीएल के अधिकारी ने हीरा निकलने की बात का ना तो खंडन किया है ना ही पुष्टि की है. जबकि स्थानीय लोग दावे के साथ कह रहे हैं कि दोनों युवकों को मिली चमकीली वस्तु बेशकीमती हीरा ही है.

Launch होने जा रहा है Creta का New वेरिएंट, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ …

50 लाख से ज्यादा होगी हीरे की कीमत

रत्न विशेषज्ञों की मानें तो हीरा जैसी दिखने वाली चमकीली पदार्थ 1 ग्राम वजनी है. अगर यह हीरा है तो इसकी कीमत 50 लाख से ऊपर होगी. अब हीरा मिलने के बाद से ही दोनों युवक पूरे परिवार के साथ फरार हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments