Beauty Tips: हर कोई चाहता है कि चेहरा दमकता रहे और गोरा दिखे , आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ चंद तरीके जिससे आप का चेहरा भी चमके और लोग आपकी तारीफ करते हुए बोलें कि क्या खूब दिखती हो या खूब दिखते है। सबसे बड़ी बात बड़े ही कम दामों में आप घर पर ही ये नुस्खा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनता है ये पैक। ये फेस पैक अमूमन सभी का पसंदीदा फल केले से बनेगी।
Beauty Tips
केले के फेस पैक को बानने के लिए आपको चाहिए होगा अच्छे पीले पके केला, शहद और गुलाब जल। इसके लिए केले को मिक्सिंग बाउल में सें और फिर फॉर्क की मदद से मैश कर लें। अब मैश किए हुए थोड़ा सा केले में शहद और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फेस पैक तैयार है। इस पैक को तब ही बनाएं जब आप इसे लगाने वाले हों। अगर आप पैक बना के रख देते हैं तो ये फेस पैक काला हो जाएगा। अगर ये काला पैक आपने लगा लिया तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है।
sky blue: अक्सर आसमान नीला ही क्यों दिखाई देता है, इसके पीछे कैसा साइंस है? जानें मुख्य वजह
Beauty Tips: कैसे लगाएं फेस पैक
चेहरे को फेस वॉश की मदद से साफ करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। चेहरे को सुखाएं और फिर फेस पैक लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। बाद में चेहरे पर किसी अच्छी कंपनी की सनस्क्रीन, एलोवेरा जेल या फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसी के साथ अगर आप इस फेस पैक को रात में लगा रहे हैं, तो पैक से पहले एक फेस स्टीम लेना ना भूलें, और पैक को उतारने के बाद एक लाइट क्रीम से हल्के हाथों से मसाज करें।
Mouni Rai: मौनी राय ने बोल्ड अदाएं से चलाये हुस्न का जादू तस्वीरें देख फैंस हुए बेकाबू