Beauty Tips: आईब्रो के बीच हो रहे दानों से हैं परेशान तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा, ठीक हो जाएगी समस्या

Beauty Tips चेहरे पर कील, मुंहासे और छोटे छोटे दाने अक्सर होते रहते हैं। अक्सर उन्हें गालों पर या चेहरे के अन्य भागों पर देखा जाता है। हम इनसे काफी परेशान हो जाते हैं और अगर कोई खास इवेंट होगा तब तो यह दाने हमारी और सिर दर्दी बढ़ा देते हैं। कई बार आपको आईब्रो के बीच में भी छोटे छोटे दाने देखने को मिल सकते हैं। यह कुछ टिप्स की मदद से आसानी से चले जाते है और आपको इनकी ज्यादा चिंता करने की भी जरूरत नहीं होती है।
Beauty Tips आईब्रो के बीच के दानों से कैसे पाएं छुटकारा
टोनर प्रयोग करें
आप खीरे का रस निकाल कर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर अपने चेहरे के दानों पर छिड़क सकती हैं। इससे दाने कम हो जायेंगे। खीरे में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और दानों को हटाने में मदद करते हैं।
टी ट्री ऑयल
यह स्किन संबंधी समस्याओं को निपटाने का नंबर एक इलाज है। आप इसकी दो बूंद लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स कर दें। अब इसे स्प्रे बॉटल में डाल कर भी दानों पर छिड़क सकती हैं या फिर इसका प्रयोग डायरेक्ट कॉटन पैड की मदद से दानों पर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें
- फेस्टिव सीजन में ग्लो करेगी आपकी स्किन, बस करें ये 5 काम
- Skin Care Tips: मेकअप से हो गई है एलर्जी, तो अपनाएं ये 3 उपाय
- Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घरों में करे बस यह छोटा सा उपाय, आएगा सुख और समृद्धि
नीम के पत्तों का फेस मास्क
नीम हमारी स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। नीम की पत्तियों को लेकर एक कप पानी के साथ उबाल लें और एक रात तक ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन इन पत्तियों को पीस कर इनका मास्क बना कर दानों पर लगा लें। आप चाहें तो नीम के पानी के साथ चेहरा धो भी सकती हैं। इससे पिंपल और एक्ने में लाभ मिलता है।
दालचीनी फेस मास्क
दालचीनी के मास्क से न केवल आपके दाने गायब होंगे बल्कि आपको एक्स्ट्रा ऑयलिनेस से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए आपको एक चम्मच दालचीनी पावडर, नींबू का रस और शहद को एक साथ मिला लेना है और उसे दानों वाली जगह पर अप्लाई करें।
ग्रीन टी
ग्रीन टी बना लें और उससे अपने चेहरे के उस भाग को धो लें जहां दाने निकले हुए हैं। यह आपके दानों को कम करने में और स्किन को निखारने में मदद करती है।