Beri Ka Business:- बेरी का बिजनेस करके आप कम समय में कमा सकते है लाखों-करोड़ो का मुनाफा, जाने कैसे, इस आर्टिकल के जरिए आज हम सिल्वर बेरी की खेती बात कर रहे है, एक ऐसा जादुई फल जिसका नाम आपने शायद ही सुना होगा। यह अनोखी बेरी देश में नहीं बल्कि विदेश में पाई जाती है। भारत में अब तक बेरी की खेती नहीं करते है। लेकिन वही बेरी के पोषण से पुरे होने की वजह से बेरी की डिमांड अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुत ज्यादा है। आइए इस खेती के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
सिल्वर बेरी की खेती का तरीका
सिल्वर बेरी की खेती अगर आप शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसको छोटे-छोटे बीजों की आवश्यकता पड़ेगी। यह बीज आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जरिए से प्राप्त कर पाते हैं। वही बीज के मिलने के बाद में आप उनको नर्सरी में पौधे के रूप में तैयार करवा सकते हैं। साथ ही आप खुद भी इसको तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Toyota Urban Cruiser: हुंडई क्रेटा के लिए मुसीबत बनकर आ गई कड़क Toyota Urban Cruiser कार
पौधे तैयार नहीं करने हैं तो आप सीधे खेत में भी बीज की बुआई कर सकते हैं। जिसके लिए आपको खेत को गोबर की खाद और बाकि पोषक तत्वों से समृद्ध बनाता है। इसके बाद तैयार पौधे या बीज को गड्ढे में लगा देना होता है और पानी देना होता है। इसके बाद एक हफ्ते के बाद आप को देखेंगे को मिलेगा कि पौधे थोड़े बड़े होते हैं। सिल्वर बेरी के पौधे को फल देने में करीब 2 से 3 वर्ष का वक्त लग जाता है। जिसके बाद आप सिल्वर बेरी की फसल लेकर मार्केट में बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: OnePlus Nord CE4 lite: IPhone का मार्केट को ध्वस्त करने आ गया OnePlus Nord CE4 lite स्मार्टफोन
सिल्वर बेरी से कमाई
मार्केट में सिल्वर बेरी की कीमत करीब लगभग 600 रुपये प्रति किलो होते है। सिल्वर बेरी की खेती करके आप लाखों रुपये भी कमा सकते हैं। बहुत सारे किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर आप इस अनोखी फसल की तरफ रुख करते हैं। बता दे एक एकड़ में सिल्वर बेरी की खेती करने पर आप माह में करीब लगभग 50 से 60 हजार रुपये की कमाई कर पाते हैं। वही शुरुआती इन्वेस्टमेंट करीब 60-70 हजार रुपये होता है, लेकिन यह इन्वेस्टमेंट आपको दोगुना से ज्यादा तगड़ा मुनाफा देता है।